33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिदम में दिखी छात्रों की प्रतिभा

रिदम में दिखी छात्रों की प्रतिभा(फोटो : मनमोहन.)-एडीएल स्कूल में हुआ इंटर क्लास डांस एंड सिंगिंग कंपीटीशनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित एडीएल सनसाइन स्कूल में शनिवार को रिदम शीर्षक डांस एंड सिंगिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के चार जूनियर व तीन सीनियर ग्रुपों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन […]

रिदम में दिखी छात्रों की प्रतिभा(फोटो : मनमोहन.)-एडीएल स्कूल में हुआ इंटर क्लास डांस एंड सिंगिंग कंपीटीशनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित एडीएल सनसाइन स्कूल में शनिवार को रिदम शीर्षक डांस एंड सिंगिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के चार जूनियर व तीन सीनियर ग्रुपों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्कूल के प्रेसिंडेंट वाइ ईश्वर राव, विशिष्ट अतिथि एनवीआर मूर्ति, एम रवि कुमार के अलावा स्कूल कमेटी के उमाशंकर, नरसिंह राव, एसपी मनी व वाई नागेश ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. निर्णायक मंडली में सौरभ चक्रवर्ती व नवनीता मुखर्जी (सिंगिंग) और शताब्दी गुहा राय व प्रिया घोष (डांस) शामिल थीं. स्कूल के संगीत विभागाध्यक्ष सुशांत बनर्जी, मोनिका सरकार व मधुमिता पाल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम हुआ. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या इंद्राणी सिंह ने किया. कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.विजेता प्रतिभागी -सिंगिंग जूनियरप्रथम : यमन, द्वितीय : खमाज, तृतीय : देश-सिंगिंग सीनियरप्रथम : अशावरी, द्वितीय : भैरव-डांस जूनियरप्रथम : जतीश राम, द्वितीय : अलारेपु, तृतीय : अदावु-डांस सीनियरप्रथम : पद्मा ग्रुप, द्वितीय : वरनम ग्रुप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें