फाइनल के लिए दिखाया दम (फोटो : हैरी)फ्लैग:::: ‘जमशेदपुर फेस्ट-2015’ का ऑडिशन राउंडलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजुस्को द्वारा आयोजित ‘जमशेदपुर फेस्ट-2015’ के तहत शुक्रवार को लोयोला स्कूल के फेजी ऑडिटोरियम में डांस ऑडिशन राउंड का आयोजन किया गया. इसमें दो सत्र हुए. पहला, यानी सुबह का राउंड स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए था, जिसका उद्घाटन एआइडब्ल्यूसी की प्रेसिडेंड श्रीमंती सेन ने किया. शाम में विभिन्न डांस एकेडमी के लिए आयोजित द्वितीय सत्र का उद्घाटन सेफ की चैयरमैन व एआइडब्ल्यूसी की संरक्षक रुचि नरेंद्रन ने किया. दोनों ही सत्र में प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. स्कूल राउंड में छह टीमें फाइनल मेंप्रथम सत्र स्कूली राउंड था. इसमें 13 स्कूलों की टीमों ने शिरकत की. इन्होंने अलग-अलग देश की लोक संस्कृति से जुड़े नृत्य प्रस्तुत किये. फाइनल के लिए छह स्कूलों की टीमें चयनित हुईं. निर्णायक मंडली में रूपा महंती, वर्षा डागा, श्वेता पटेल व रूना मित्रा शामिल थीं. धन्यवाद ज्ञापन वंदना माथुर ने किया.चयनित स्कूली टीमएआइडब्ल्यूसी एकेडमी फॉर एक्सीलेंस, तारापोर स्कूल एग्रिको, जुस्को स्कूल कदमा, जुस्को स्कूल साउथ पार्क, एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस, डीबीएमएस इंगलिश स्कूल. ————————-एकेडमीज राउंड में 6 टीमें चयनित द्वितीय, यानी एकेडमीज राउंड में शहर व आसपास के क्षेत्रों में स्थित 25 डांस एकेडमी व संस्थानों की टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इनमें छह टीमें फाइनल के लिए चुनी गयीं. हालांकि, चयनित टीमों के नाम की घोषणा अभी नहीं की गयी है. प्रतिभागियों ने फ्यूजन, डांस विद तड़का, रॉक एंड रोल की मनमोहक प्रस्तुति की. निर्णायक मंडली में भारती सिंह, सिजु अशोक, मधुश्री व जल्पा पारीख शामिल थीं.
BREAKING NEWS
Advertisement
फाइनल के लिए दिखाया दम (फोटो : हैरी)
फाइनल के लिए दिखाया दम (फोटो : हैरी)फ्लैग:::: ‘जमशेदपुर फेस्ट-2015’ का ऑडिशन राउंडलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजुस्को द्वारा आयोजित ‘जमशेदपुर फेस्ट-2015’ के तहत शुक्रवार को लोयोला स्कूल के फेजी ऑडिटोरियम में डांस ऑडिशन राउंड का आयोजन किया गया. इसमें दो सत्र हुए. पहला, यानी सुबह का राउंड स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए था, जिसका उद्घाटन एआइडब्ल्यूसी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement