एसबीआइ बढ़ायेगा सेवाआें पर सर्विस चार्ज बैंक लॉकर, मिनिमम बैलेंस, हाेम लाेन, टू-फाेर व्हीलर लाेन की प्राेसेसिंग फीस बढ़ेगी (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर एसबीआइ ( स्टेट बैंक अॉफ इंडिया) ने नये साल से अपनी कुछ सेवाआें पर अतिरिक्त चार्ज वसूलने की तैयारी की है. एक जनवरी 2016 से बैंक लॉकर लेने अाैर मिनिमम एकाउंट बनाये रखने काे लेकर कुछ नये खर्च उपभाेक्ताआें पर लादने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके अलावा एसबीआइ ने दाे पहिया, चार पहिया, हाेम लाेन, बिल कलेक्शन पर लगाये जानेवाले सर्विस चार्ज काे भी बढ़ाने का फैसला किया है. लॉकर पर लगनेवाला टैक्सबैंक स्माल साइज लॉकर पर मेट्राे आैर शहरी क्षेत्राें में अभी तक 1100 रुपये फीस लेता है. नये शुल्क में अब 1100 रुपये के बाद सर्विस चार्ज लिया जायेगा. मीडियम साइज लॉकर के लिए 2800 रुपये के बाद सर्विस टैक्स. छाेटे शहराें आैर रुरल क्षेत्र में बैंक ने मीडियम साइज लॉकर के लिए फीस 1700 रुपये बढ़ाकर 1800 रुपये कर दी है. इसके अलावा सर्विस चार्ज भी देना पड़ेगा. बड़े लॉकर की फीस एरिया के हिसाब से 6000-8000 रुपये सालाना कर दी गयी है. पहले यह 5000-7500 रुपये थी. करंट अकाउंट में तिमाही मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर लगेगा चार्जबैंक ने सेविंग आैर करंट अकाउंट क्लाेज करने की फीस भी बढ़ाने का फैसला किया है. काेई खाताधारक बैलेंस मेंटेन न करने पर 14 दिन के बाद आैर छह माह के अंदर बंद कराने पर अब 500 से लेकर 1000 रुपये तक का चार्ज प्रदान करना हाेगा. फिलहाल इस पर मिनिमम चार्ज 337 रुपये है. हाेम आैर टू व्हीलर पर लाेन के लिए लगनेवाली प्राेसेसिंग फीस ज्यादा हाे जायेगी. हाेम लाेन अमाउंट पर 0.35 फीसदी प्राेसेसिंग फीस चुकानी हाेगी, इसके पहले यह फीस .25 प्रतिशत थी. त्याैहारी माैसम के वक्त इस फीस काे व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से जीराे कर दिया जाता है. हाेम लाेन पर मिनिमम फीस 1000 से बढ़ाकर 2000 रुपये कर दी गयी है. जनरल कार लाेन पर फीस 0.50 प्रतिशत कर दी गयी है. ट्रेडर्स अकाउंट के लिए लगनेवाली बिल कनेक्शन फीस भी ज्यादा हाे जायेगी. इसके अलावा प्री पेड कार्ड महंगे हाेंगे. बैंक से गिफ्ट कार्ड, इजी पे कार्ड भी नये साल से महंगा हाेगा. पहले बैंक जहां इन पर 102 रुपये की फीस लेता था, अब इन पर 105 रुपये फीस वसूली जायेगी. इसके अलावा बैंक बिल कलेक्शन फीस काे भी मिनिमम 150 रुपये कर दिया गया है, जाे पूर्व में 51 रुपये थी.
Advertisement
एसबीआइ बढ़ायेगा सेवाओं पर सर्विस चार्ज
एसबीआइ बढ़ायेगा सेवाआें पर सर्विस चार्ज बैंक लॉकर, मिनिमम बैलेंस, हाेम लाेन, टू-फाेर व्हीलर लाेन की प्राेसेसिंग फीस बढ़ेगी (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर एसबीआइ ( स्टेट बैंक अॉफ इंडिया) ने नये साल से अपनी कुछ सेवाआें पर अतिरिक्त चार्ज वसूलने की तैयारी की है. एक जनवरी 2016 से बैंक लॉकर लेने अाैर मिनिमम एकाउंट बनाये रखने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement