जमशेदपुर: टाटा स्टील के सभी सर्विसेज डिवीजन (वैसे विभाग, जो सीधे तौर पर प्रोडक्शन से जुड़े नहीं हैं) आउटसोर्स किये जायेंगे. प्रबंधन ने इसके लिए कागजी कार्रवाई शुरू भी कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, इन विभागों के कर्मचारियों को भी आउटसोर्स किया जायेगा. आउटसोर्स होने वाले विभागों के कर्मचारियों को सरप्लस पूल में रखा जायेगा. अगर जरूरत पड़ी, तो इन्हें इएसएस भी दिया जायेगा.
बताया जाता है कि मैनेजमेंट ने एक बैठक में दिये गये प्रेजेंटेशन में यूनियन को इस बात के संकेत दिये हैं. यूनियन को बताया गया है कि प्रतिस्पर्धीकंपनियां भी ऐसा कर रही हैं, जिससे वे बेहतर स्थिति में आ रही हैं.
मंदी के इस दौर में खुद को प्रतिस्पर्धा में बनाये रखने के लिए ऐसी कवायद करने की जरूरत कंपनी प्रबंधन ने बतायी है. इसके लिए पदाधिकारियों को वर्कआउट करने को कहा गया है. ऐसे कुछ विभागों की आउटसोर्सिग की प्रक्रिया प्रारंभ भी कर दी गयी है. हालांकि, इस बारे में मैनेजमेंट ने आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.