नई वोल्वो एस 90 के साथ वोल्वो कार्स की प्रीमियम सिडान क्लब में इंट्रीफोटो है वोल्वो 1जमशेदपुर. एस 90 वोल्वो कार्स के लिए बड़ी छलांग है. स्वीडेन की इस कार निर्माता कंपनी की पहचान इसकी एसयूवी और स्टेट्स को लेकर है, लेकिन एस-90 वोल्वो की लांच के साथ कंपनी की मंशा साफ है कि यह इसके खास एक्जीक्यूटिव क्लास सिडान के साथ प्रीमियम सेडैन सेगमेंट में धूम मचाने वाली है. एस-90 में कई नयी तकनीकियां हैं. सुरक्षा की अत्याधुनिक तकनीक से लेकर क्लाउड-बेस्ड ऐप्स और सेवाओं तक. इससे एक बार फिर इस बात की पुष्टि होती है कि स्वीडेन के इस ब्रांड की लगातार ट्रांस्फॉर्मेशन की परंपरा जारी है. वोल्वो कार ग्रुप के प्रेसिडेंट व सीइओ हकन सैमुअलसन एक्ससी 90 लांच कर हम ने अपनी मंशा जाहिर कर दी थी. अब खुलकर और दृढ़ता इस खेल में डटे हैं. पिछले पांच वर्षो में 11 अरब डालर के निवेश से न केवल वोल्वो कार्स की असली क्षमता की दोबारा कल्पना कर पाये हैं, बल्कि नयी जोश से उभरते और एक आधुनिक ब्रांड, वोल्वो कार्स देने का वादा भी पूरा कर रहे हैं. नयी वोल्वो एस 90 में एक आधुनिक सेमी-ऑटोनोमस ड्राइव फीचर, पायलट एसिस्ट है. इसकी लगभग 130 किमी तक की गति बनी रहती है. इससे सड़क पर अन्य कार के मद्देनजर चलने की जरूरत नहीं रहती है. वोल्वो के लिए फुल ऑटोमेशन ड्राइव इनोवेशन का महत्वपूर्ण क्षेत्र रहा है, जिसमें पायलट एसिस्ट एक मील का पत्थर है. एस 90 की कुछ अन्य खूबियां भी उल्लेखनीय हैं जैसे स्वच्छ एवं शक्तिशाली टी 8 ट्विन इंजन प्लग-इन हाइब्रीड पावरट्रेन और बड़े सेडैन सेगमेंट में सबसे आरामदेह सुसज्जित इंटीरियर के मामले में तो यह एक मिसाल है. इन्फोटेनमेंट के कनेक्षन भी हैं.
Advertisement
नई वोल्वो एस 90 के साथ वोल्वो कार्स की प्रीमियम सिडान क्लब में इंट्री
नई वोल्वो एस 90 के साथ वोल्वो कार्स की प्रीमियम सिडान क्लब में इंट्रीफोटो है वोल्वो 1जमशेदपुर. एस 90 वोल्वो कार्स के लिए बड़ी छलांग है. स्वीडेन की इस कार निर्माता कंपनी की पहचान इसकी एसयूवी और स्टेट्स को लेकर है, लेकिन एस-90 वोल्वो की लांच के साथ कंपनी की मंशा साफ है कि यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement