दर्जनों स्कूल में नहीं पहुंचा मिड डे मील , भूखे लौटे बच्चे- विभाग ने दी थी जानकारी- इस्कॉन की ओर से सप्लाई होगा भोजन – अप्रुवल नहीं मिलने के कारण नहीं पहुंचा भोजन, इंतजार करते रहे बच्चे- शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को समझा बुझाकर किया शांत संवाददाता, जमशेदपुर जिले के नेशनल हाइवे (एनएच) किनारे स्थित करीब एक दर्जन स्कूलों में सोमवार को बच्चे मिड डे मील का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें मध्याह्न भोजन नहीं मिला. कई स्कूलों में बच्चों ने भूख की बात कहकर हंगामा किया, हालांकि शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बच्चों को समझा-बुझाकर शांत किया. इस तरह सोमवार को दर्जनों स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील नहीं मिला. बच्चों को भूखे ही घर जाना पड़ा. जिले के 54 स्कूलों में सोमवार से होनी थी सप्लाईदरअसल विभाग की ओर से उक्त स्कूलों को जानकारी दी गयी थी कि सोमवार से इस्कॉन (एजेंसी) मिड डे मील की सप्लाई करेगी. ज्ञात हो कि जिले के कई स्कूलों में इस्कॉन पहले से मिड डे मील सप्लाई करती है. सोमवार से जिले के 54 और सरकारी स्कूलों में इस्कॉन को मिड डे मील सप्लाई करनी थी. लेकिन सोमवार को इस्कॉन की अोर से मिड डे मील नहीं भेजा गया. हालांकि स्कूली बच्चों ने मिड डे मील की मांग की. विभाग से नहीं मिला अप्रुवलबाद में विभाग की अोर से बताया गया कि अब जनवरी से उक्त 54 स्कूलों में इस्कॉन मिड डे मील की सप्लाई करेगी. दरअसल, जिले के 54 नये स्कूलों में इस्कॉन से मिड डे मील की सप्लाई करने की सूची तैयार कर ली गयी थी. इस सूची को अप्रुवल के लिए शिक्षा सचिव के आदेश का इंतजार किया जा रहा था. नये स्कूलों में सप्लाई की जानकारी उपायुक्त डॉ अभिताभ कौशल को दी गयी है. विभाग की अोर से बताया गया कि अप्रुवल लेने के बाद अब जनवरी से सप्लाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
दर्जनों स्कूल में नहीं पहुंचा मिड डे मील , भूखे लौटे बच्चे
दर्जनों स्कूल में नहीं पहुंचा मिड डे मील , भूखे लौटे बच्चे- विभाग ने दी थी जानकारी- इस्कॉन की ओर से सप्लाई होगा भोजन – अप्रुवल नहीं मिलने के कारण नहीं पहुंचा भोजन, इंतजार करते रहे बच्चे- शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को समझा बुझाकर किया शांत संवाददाता, जमशेदपुर जिले के नेशनल हाइवे (एनएच) किनारे स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement