23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा-रांची मार्ग पर अब हर 35 मिनट में एक एसी बस (फोटो हैरी-5, 6)

टाटा-रांची मार्ग पर अब हर 35 मिनट में एक एसी बस (फोटो हैरी-5, 6) झारखंड द्रूतगामी वातानुकूलित डिलक्स नाम से बस सेवा शुरू (फ्लैग)-सुबह छह से रात 7:30 बजे तक 12 एसी बसें चलेंगीसंवाददाता, जमशेदपुर राज्य सरकार ने टाटा-रांची मार्ग पर झारखंड द्रुतगामी वातानुकूलित डिलक्स नाम से बस सेवा शुरू की है. इस माह से […]

टाटा-रांची मार्ग पर अब हर 35 मिनट में एक एसी बस (फोटो हैरी-5, 6) झारखंड द्रूतगामी वातानुकूलित डिलक्स नाम से बस सेवा शुरू (फ्लैग)-सुबह छह से रात 7:30 बजे तक 12 एसी बसें चलेंगीसंवाददाता, जमशेदपुर राज्य सरकार ने टाटा-रांची मार्ग पर झारखंड द्रुतगामी वातानुकूलित डिलक्स नाम से बस सेवा शुरू की है. इस माह से प्रतिदिन 12 गाड़ियां इस मार्ग पर चलेंगी. यात्रियों को हर 35 मिनट पर एक एसी बस मिलेगी. मानगो बस स्टैंड और रांची से ये बसें प्रतिदिन सुबह 6 से रात 7: 35 बजे तक चलेंगी. पुशबेक सीट वाली इन बसों में 44 सीटें हैं. नि:शुल्क वाइ-फाई की सुविधा टाटा-रांची मार्ग पर चलने वाले बसों में यात्रियों को नि:शुल्क वाइ-फाई की सुविधा मिलेगी. बसों के आगमन एवं प्रस्थान की सूचना भी मोबाइल फोन के माध्यम से मिलेगी. टिकटों की अग्रिम बुकिंग आॅनलाइन और मानगो बस स्टैंड करा सकते हैं. सरकारी बस स्टैंड में खुल रहा प्रतीक्षालयमानगो सरकारी बस स्टैंड में प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जा रहा है. इसका रंगरोगन शुरू किया जा रहा है. प्रतीक्षालय में टीवी की सुविधा उपलब्ध रहेगी. अनाधिकृत बसों पर नहीं हुई कार्रवाई मानगो सरकारी बस स्टैंड में अभी भी अनाधिकृत बसों की पार्किंग हो रही है. प्रशासन ने पूर्व में आदेश जारी कर बिना अनुमति के बसों की पार्किंग पर रोक लगा दी थी,लेकिन अनाधिकृत बसों की पार्किंग अभी भी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें