जमशेदपुर : सामाजिक संस्था समाधान 11 जाेड़ाें का सामूहिक विवाह करायेगा. रविवार काे भालूबासा में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी देते हुए समाधान की अध्यक्ष पूनम विग ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि-मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री अमर बाउरी, मंत्री लुइस मरांडी, सांसद विद्युत वरण महतो व कॉरपाेरेट घराने के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे.
आयोजन में शर्त अनुसार वर-वधु पक्ष से 25-25 परिजन उपस्थित रहेंगे, जिनके लिए नाश्ता, लंच और डिनर के लिए फ्री कूपन उपलब्ध रहेगा. बारात सोन मंडप से सिदगोड़ा होते हुए टाउन हॉल ग्राउंड पहुंचेगी. बारात के लिए जाेरदार आतिशबाजी और बैंड-बाजा की भी व्यवस्था की गयी है.
वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए 11 सजे हुए मंडप तैयार किये जायेंगे. ड्रेस कोड में दूल्हों के लिए सफारी-सूट और दुल्हन के लिए शादी का जोड़ा उपलब्ध रहेगा. 10 दिसंबर को हल्दी, मेहंदी व संगीत संध्या के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त अमिताभ कौशल उपस्थित रहकर कन्याओं को आशीर्वाद देंगे.
संवाददाता सम्मेलन में समाधान संस्था के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार, कुलजीत सदाना एवं अंकित
आनंद मौजूद थेे.ये हैं
ग्यारह वर-वधु
नंदकिशोर (केबुल टाउन) संग सोनी नर्मिलकर (सोनारी),
सागर राम (सीतारामडेरा) संग निशा कुमारी (ओल्ड सीतारामडेरा),
नरेश प्रधान (देवनगर , गाँधी आश्रम) संग रुक्मणि नाग (राउलकेला),
विष्णु कुमार दास (बागबेड़ा) संग झींगी हेंब्रम (घाघीडीह),
मिठुन कुमार राम (बागबेड़ा) संग डॉली कुमारी (बागबेड़ा),
रवि महतो (परसुडीह) संग रेखा नायक (परसुडीह),
मंगल घोष (आजादबस्ती, टेल्को) संग रेणु नायक (परसुडीह),
प्रफुल्ल महानंद (बारापल्ली) संग रीना कुमारी (नेहरु कॉलोनी, साकची),
रामेश्वर टुडू (भाटीन, पोटका) संग अनीता मुर्मू (चाकुलिया),
माेसो सोरेन (पोटका) संग सुहागी मुर्मू (घाटशिला),
विजय हरिपाल (बागुनहातु) संग पुष्पा बारीक (सिदगोड़ा)