शिवानी बोस ने मांगा जन समर्थन, फोटो शिवानी बोस नाम से जमशेदपुर. जमशेदपुर सात जिला पार्षद की उम्मीदवार शिवानी बोस ने शनिवार को कीताडीह, लोको कॉलोनी, मकदमपुर एवं बमानगोड़ा का दौरा कर लोगों से वोट देने की अपील की. इस दौरान उम्मीदवार ने लोगों को अपने चुनाव चिन्ह के बारे में जानकारी दी. मौके पर वापी दा, संदिप सिंह, सुषमा यादव, भानू, यादव जी, आनंद आदि माैजूद रहे.——————————————-उषा सांडिल ने किया चुनाव प्रचार (फोटो : 6उषा सांडिल के नाम से)जमशेदपुर. मध्य सरजामदा पंचायत की मुखिया पद की उम्मीदवार उषा सांडिल ने रविवार को सोपोडेरा कुरमी टोला, नीचे टोला आदि क्षेत्रों में पद यात्रा कर जनता से वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से काम करेंगी. मौके पर पूर्व मुखिया प्रकाश सांडिल, सुबोध शर्मा, बबलू करुवा, जयंती कुमारी, अन्नु कर्मकार, पवन कुमार आदि मौजूद थे. ——————————————-त्रिद्वीव चट्टोराज ने किया डोर टु डोर प्रचार (फोटो : 6त्रिद्वीव चट्टोराज के नाम से)जमशेदपुर. पूर्वी हलुदबनी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार त्रिद्वीव चट्टोराज ने चांदनी चौक स्थित दयाल टॉवर, गोबरा टोला, परसुडीह मेन रोड में घूम-घूम कर जन समर्थन मांगा. उन्होंने बताया कि गर्मी के दिनों में क्षेत्र में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे.
Advertisement
शिवानी बोस ने मांगा जन समर्थन, फोटो शिवानी बोस नाम से
शिवानी बोस ने मांगा जन समर्थन, फोटो शिवानी बोस नाम से जमशेदपुर. जमशेदपुर सात जिला पार्षद की उम्मीदवार शिवानी बोस ने शनिवार को कीताडीह, लोको कॉलोनी, मकदमपुर एवं बमानगोड़ा का दौरा कर लोगों से वोट देने की अपील की. इस दौरान उम्मीदवार ने लोगों को अपने चुनाव चिन्ह के बारे में जानकारी दी. मौके पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement