13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाधान करायेगा 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह, मनमोहन 11 (संपादित)

समाधान करायेगा 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह, मनमोहन 11 (संपादित)- मुख्यमंत्री, उपायुक्त समेत कई लोग देंगे जोड़ों को आशीर्वाद उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरसामाजिक संस्था समाधान 11 जाेड़ाें का सामूहिक विवाह करायेगा. रविवार काे भालूबासा में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी देते हुए समाधान की अध्यक्ष पूनम विग ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य […]

समाधान करायेगा 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह, मनमोहन 11 (संपादित)- मुख्यमंत्री, उपायुक्त समेत कई लोग देंगे जोड़ों को आशीर्वाद उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरसामाजिक संस्था समाधान 11 जाेड़ाें का सामूहिक विवाह करायेगा. रविवार काे भालूबासा में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी देते हुए समाधान की अध्यक्ष पूनम विग ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि-मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री अमर बाउरी, मंत्री लुइस मरांडी, सांसद विद्युत वरण महतो व कॉरपाेरेट घराने के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे. आयोजन में शर्त अनुसार वर-वधु पक्ष से 25-25 परिजन उपस्थित रहेंगे, जिनके लिए नाश्ता, लंच और डिनर के लिए फ्री कूपन उपलब्ध रहेगा. बारात सोन मंडप से सिदगोड़ा होते हुए टाउन हॉल ग्राउंड पहुंचेगी. बारात के लिए जाेरदार आतिशबाजी और बैंड-बाजा की भी व्यवस्था की गयी है. वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए 11 सजे हुए मंडप तैयार किये जायेंगे. ड्रेस कोड में दूल्हों के लिए सफारी-सूट और दुल्हन के लिए शादी का जोड़ा उपलब्ध रहेगा. 10 दिसंबर को हल्दी, मेहंदी व संगीत संध्या के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त अमिताभ कौशल उपस्थित रहकर कन्याओं को आशीर्वाद देंगे. संवाददाता सम्मेलन में समाधान संस्था के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार, कुलजीत सदाना एवं अंकित आनंद मौजूद थेे. ये हैं ग्यारह वर-वधुनंदकिशोर (केबुल टाउन) संग सोनी नर्मिलकर (सोनारी), सागर राम (सीतारामडेरा) संग निशा कुमारी (ओल्ड सीतारामडेरा), नरेश प्रधान (देवनगर , गाँधी आश्रम) संग रुक्मणि नाग (राउलकेला), विष्णु कुमार दास (बागबेड़ा) संग झींगी हेंब्रम (घाघीडीह), मिठुन कुमार राम (बागबेड़ा) संग डॉली कुमारी (बागबेड़ा), रवि महतो (परसुडीह) संग रेखा नायक (परसुडीह), मंगल घोष (आजादबस्ती, टेल्को) संग रेणु नायक (परसुडीह), प्रफुल्ल महानंद (बारापल्ली) संग रीना कुमारी (नेहरु कॉलोनी, साकची), रामेश्वर टुडू (भाटीन, पोटका) संग अनीता मुर्मू (चाकुलिया), माेसो सोरेन (पोटका) संग सुहागी मुर्मू (घाटशिला), विजय हरिपाल (बागुनहातु) संग पुष्पा बारीक (सिदगोड़ा) वैवाहिक जोड़ों को उपलब्ध कराई जा रही कुल 32 सामग्रियां पलंग, मिरर वाली अलमारी, टेबुल पंखा, अटैची, ब्राइडल साड़ी संग पांच जोड़ी साड़ी-साया-ब्लाउज, दूल्हे के लिए सफारी सूट, गद्दा- तकिया, कंबल, दो सेट चादर एवं तकिया का कवर, हाथ घड़ी (जोड़े का), श्रृंगार बॉक्स, 111 पीस का बर्तन सेट, मोल्डेड कुर्सी, ब्राइडल सेट और हाथों का चूड़ा, चुन्नी, जोड़ों के अंडरगारमेंट्स, दो तौलिया, मांगटीका, पायल, बिछिया, मंगलसूत्र, नथिया, चप्पल, जूता, पगड़ी, पंडितजी के लिए धोती और गमछा, जोड़ों के लिए स्वेटर और शॉल, शर्ट-पीस, प्रति जोड़े के लिए 1000/- रुपये का संयुक्त बैंक खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत प्रत्येक जोड़े का 2 लाख रुपये की बीमा (बीमा की राशि का भुगतान समाधान द्वारा किया जा रहा है), बारात के लिए सभी दूल्हों के लिए अलग-अलग सजी हुई कार उपलब्ध करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें