28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ददई राष्ट्रीय व बलमुचु बने प्रदेश अध्यक्ष

ददई राष्ट्रीय व बलमुचु बने प्रदेश अध्यक्षधनबाद : इंटक अधिवेशन के दूसरे दिन हुआ चुनाव (फ्लैग) संवाददाता,धनबादधनबाद के न्यू टाउन हॉल में इंटक अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को हुए चुनाव में ददई दुबे फिर एक बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. इसकी घोषणा चुनाव अधिकारी पीएस पांडेय ने की जबकि सासंद प्रदीप बालमुचू को झारखंड इंटक […]

ददई राष्ट्रीय व बलमुचु बने प्रदेश अध्यक्षधनबाद : इंटक अधिवेशन के दूसरे दिन हुआ चुनाव (फ्लैग) संवाददाता,धनबादधनबाद के न्यू टाउन हॉल में इंटक अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को हुए चुनाव में ददई दुबे फिर एक बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. इसकी घोषणा चुनाव अधिकारी पीएस पांडेय ने की जबकि सासंद प्रदीप बालमुचू को झारखंड इंटक का अध्यक्ष और फुरकान अंसारी राष्ट्रीय और झारखंड इंटक के संरक्षक बनाये गये. जबकि राष्ट्रीय और झारखंड इंटक के महामंत्री एनजी अरुण और कोषाध्यक्ष आरएन चौबे बनाये गये.कुछ लोग कांग्रेस-इंटक को कमजोर कर रहे हैं : बलमुचुकांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सासंद प्रदीप बलमुचु ने कहा कुछ लोग इंटक और कांग्रेस को कमजोर कर खुद को मजबूत कर रहे है. मजदूर नेता हैं नहीं, पर होने का दिखावा करते हैं. डॉ बलमुचू रविवार को न्यू टाउन हॉल मे इंटक ददई गुट के अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे. उन्होने कहा कि आज श्रमिकों का शोषण बढ़ गया है. स्थायी नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है. लेकिन कांग्रेस और इंटक के नेता आंदोलन छोड़ ऐशो-आराम का जीवन जी रहे हैं. इंटक विवाद पर बलमुचु कहा कोर्ट का आदेश ददई दुबे के पक्ष मे है. इस बारे में पार्टी के आला नेताओं से वे बात करेंगे. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि इंटक बिंदेश्वरी दुबे की है. ददई ही इसे चलायेंगे. दिल्ली सम्मेलन के बारे में कांग्रेस के नेता अॉस्कर फर्नांडीस से बात हुई है. अंसारी ने कहा झारखंड मे मजदूरों का शोषण हो रहा है. भाजपा किसान, मजदूरों की दुश्मन है.संजीव रेड्डी के इंटक में शोषण : ददईददई दुबे ने कहा आज मजदूर जगत मे हाहाकार मचा हुआ है. कांग्रेस पार्टी द्वारा स्थापित सभी उद्योगों को मोदी सरकार निजी हाथों में सौंपना चाहती है. उन्होने कहा संजीवा रेड्डी के इंटक मे मजदूरों का शोषण हो रहा था इसलिए हम अलग हुए. अधिवेशन में लक्ष्मण तिवारी, विकास पाठक, अनिल पांडेय, सुरेंद्र कुमार पांडेय, काली चरण यादव, पंकज राय,जगदीश गुप्ता,अरविंदर कौर आदि उपस्थित थे.राहुल को सच्चाई बतायेंगे : फुरकानपत्रकारों से बातचीत में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं से मिल कर इंटक के बारे में सही बात बतायेंगे. कोर्ट का आदेश ददई दुबे के पक्ष में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें