21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजहूं न आये मोरे श्याम… (फोटो : हैरी.)

अजहूं न आये मोरे श्याम… (फोटो : हैरी.)फ्लैग::::: संगीत संस्था अनुरणन का गुरु सम्मान समारोह आयोजितहाइलाइटर : तबले की ताल व बंदिश पर मुग्ध हुए श्रोतालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशहर के संगीत छात्रों की संस्था अनुरणन द्वारा रविवार की शाम गुरु सम्मान समारोह का आयोजन राजेंद्र विद्यालय प्रेक्षागृह में किया गया, जिसमें श्रोताओं ने तबले की […]

अजहूं न आये मोरे श्याम… (फोटो : हैरी.)फ्लैग::::: संगीत संस्था अनुरणन का गुरु सम्मान समारोह आयोजितहाइलाइटर : तबले की ताल व बंदिश पर मुग्ध हुए श्रोतालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशहर के संगीत छात्रों की संस्था अनुरणन द्वारा रविवार की शाम गुरु सम्मान समारोह का आयोजन राजेंद्र विद्यालय प्रेक्षागृह में किया गया, जिसमें श्रोताओं ने तबले की ताल और शास्त्रीय संगीत का भरपूर आनंद लिया. जाने-माने तबला वादक पंडित परिमल चक्रवर्ती ने इस संगीतमय शाम की शुरुआत की. तबला वादन से उन्होंने प्रेक्षागृह में बैठे श्रोताओं के झूमने पर मजबूर कर दिया. शास्त्रीय गायक पंडित सारथी चटर्जी ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किये. विलंबित बंदिश रूपक ताल में ‘भंवरा जा के तू …’ के आलाप के पश्चात मध्य लय ताल की बंदिश ‘सलोनी सांवरी तू …’ तथा द्रुत की बंदिश तीन ताल में ‘अजहूं न आये मोरे श्याम …’ प्रस्तुत कर सुरमई शाम को यादगार बना दिया. तानपूरे पर सुदीशा व रोहित ने संगत की.शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा दें : मिश्रइससे पूर्व सेंट्रल एक्साइज के एडीशनल कमिश्नर राजीव कुमार मिश्र ने समारोह की विधिवत शुरुआत की. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने की जरूरत है. समारोह में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विभा मिश्र ने भी अपने विचार रखे.गुरु दीप नारायण सिंह सम्मानितसमारोह के आरंभ में अनुरणन के छात्र-छात्राओं की ओर से मुख्य अतिथि श्री मिश्र ने संगीत गुरु दीप नारायण सिंह को सम्मानित किया. इस आयोजन में संस्थान के छात्र अमिताभ सेन, वीरेंद्र उपाध्याय, कृष्णा गांगुली आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें