कैंब्रिज स्कूल में कार्यरत हैं गैरी
जमशेदपुर : सीतारामडेरा पुलिस ने मंगलवार को जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय से रांची, कैंब्रिज स्कूल में बतौर टीचर कार्यरत एंग्लो इंडियन गैरी किंग को गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ नामदा बस्ती निवासी गुरमीत सिंह ने मारपीट, छिनतई और गाली गलौज का मामला दर्ज कराया था.
गैरी के अलावा मामले में गुरमीत ने अपनी पत्नी जूली, ससुर जेफरी ग्रांट, सास जुसान ग्रांट व साली के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है. गैरी जूली के मामा हैं. गिरफ्तारी के बाद उनको एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जहां पूरे परिवार ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया.
क्या है मामला
2003 में जूली ने गुरमीत से प्रेम विवाह किया था. बकौल जूली उसे हमेशा प्रताड़ित किया गया. उसके परिजनों को भी अक्सर धमकी दी जाती थी. 2008 में उसने पति से अलग होने का मन बना लिया. जूली की शिकायत पर गुरमीत के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज है जो अभी कोर्ट में लंबित है.
जूली ने बताया कि उसके परिवार वालों पर अब तक तीन मामले दर्ज हो चुके हैं. जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन उनके द्वारा सीतारामडेरा थाना में की गयी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. जूली ने कहा कि उसकी बहन का पीछा किया जाता है, मोबाइल पर धमकी दी जाती है. इसकी शिकायत व एसएसपी से भी कर चुकी है. लेकिन स्थानीय पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही.