17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजिस्ट्रेशन से विद्यार्थी वंचित

अलमीरा में मिले 203 फॉर्म जमशेदपुर : एबीएम कॉलेज के 200 से अधिक विद्यार्थी इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं. कॉलेज के क्लर्क की लापरवाही के कारण 203 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन फार्म झारखंड अधिविद्य परिषद भेजा ही नहीं जा सका. इस कारण इन विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो […]

अलमीरा में मिले 203 फॉर्म

जमशेदपुर : एबीएम कॉलेज के 200 से अधिक विद्यार्थी इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं. कॉलेज के क्लर्क की लापरवाही के कारण 203 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन फार्म झारखंड अधिविद्य परिषद भेजा ही नहीं जा सका. इस कारण इन विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है.

इसे लेकर संबंधित विद्यार्थी कॉलेज का चक्कर लगा रहे हैं. हालांकि कॉलेज प्रशासन नेबताया है कि इन विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन फार्म बुधवार को परिषद कार्यालय भेजा जा रहा है. विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन होगा.

क्लर्क को शो-कॉज

इस मामले में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी ने संबंधित क्लर्क को शो-कॉज किया है. उन्होंने बताया कि शो-कॉज का जवाब मिलने के बाद यथासंभव कार्रवाई की जायेगी.

अलमीरा में मिला पैकेट

रजिस्ट्रेशन स्लिप नहीं मिलने पर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर दबाव बनाया, तो जांच की गयी. इस क्रम में एक अलमीरा में रजिस्ट्रेशन फार्म का पैकेट मिला. इसमें 203 विद्यार्थियों का फार्म मिला. तब कॉलेज प्रशासन ने इस मसले को गंभीरता से लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें