Advertisement
6 घंटे में 378 दुकानें तोड़ीं, 72 घंटे में नहीं बनी बाउंड्री
जमशेदपुर : पुराना कोर्ट परिसर में मंगलवार को जिला प्रशासन ने छह घंटे में 378 दुकानें जेसीबी से ध्वस्त कर दिया, लेकिन 72 घंटे बाद भी रमेश कुल्फी होटल के पास बाउंड्रीवाल का निर्माण नहीं करा सका. मंगलवार की शाम से पुलिस की निगरानी में शुरू किया गया बाउंड्रीवाल का काम रात होते ही बंद […]
जमशेदपुर : पुराना कोर्ट परिसर में मंगलवार को जिला प्रशासन ने छह घंटे में 378 दुकानें जेसीबी से ध्वस्त कर दिया, लेकिन 72 घंटे बाद भी रमेश कुल्फी होटल के पास बाउंड्रीवाल का निर्माण नहीं करा सका. मंगलवार की शाम से पुलिस की निगरानी में शुरू किया गया बाउंड्रीवाल का काम रात होते ही बंद कर दिया गया.
रमेश होटल के बगल में एक अन्य होटल के आगे प्रशासन ने बाउंड्रीवाल कर रास्ता बंद कर दिया, लेकिन रमेश होटल के आगे बाउंड्रीवाल नहीं दे सका. इसे लेकर प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लग रहा है. पुराना कोर्ट परिसर से हटाये गये वेंडर, दुकानदारों और अधिवक्ताओं में इसे लेकर आक्रोश है. रमेश होटल तोड़े जाने के दौरान झामुमो नेताओं ने विरोध किया था. इसके कारण अभियान रोक कर मोहलत दी गयी थी. हलांकि एसडीओ का कहना है कि जल्द ही बाउंड्रीवाल बना दिया जायेगा
प्रशासन का अल्टीमेटम समाप्त
पुराना कोर्ट परिसर के तीन- चार दुकानदारों को दो दिनों का दिया गया अल्टीमेटम गुरुवार को समाप्त हो गया. एसडीओ ने तीन-चार फोटो कॉपी दुकानदारों को दो दिन में अतिक्रमण हटा लेने की मोहलत दी थी. इनमें से दो दुकानों को छोड़ अन्य दुकानें हटायी जायेगी.
कोर्ट परिसर की दो दुकानें आवंटित :
एसडीओ आलोक कुमार ने बताया कि पुराना कोर्ट परिसर स्थित रॉक्सी और उमर खान की दुकान का आवंटन एकीकृत सिंहभूम जिला के दौरान चाईबासा डीसी ने किया था. इस कारण आवंटित दुकानें नहीं तोड़ी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement