Advertisement
10 लाख की रंगदारी मांगने वाला गोलमुरी से गिरफ्तार
जमशेदपुर : फोन पर दस लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में सोनारी पुलिस ने गोलमुरी मुसलिम बस्ती के अहमद रजा को गिरफ्तार किया है. उसके पास से फर्जी वोटर कार्ड, इंटरनेशनल एटीएम कार्ड, सिम, मोबाइल फोन और कई फर्जी पेपर बरामद हुआ है. इस संबंध में सोनारी आदर्श नगर के शक्ति कुमार ने केस […]
जमशेदपुर : फोन पर दस लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में सोनारी पुलिस ने गोलमुरी मुसलिम बस्ती के अहमद रजा को गिरफ्तार किया है. उसके पास से फर्जी वोटर कार्ड, इंटरनेशनल एटीएम कार्ड, सिम, मोबाइल फोन और कई फर्जी पेपर बरामद हुआ है.
इस संबंध में सोनारी आदर्श नगर के शक्ति कुमार ने केस दर्ज कराया था. इसकी जानकारी डीएसपी मुख्यालय-2 अमर कुमार पांडेय ने शनिवार को सोनारी थाने में प्रेस कांफ्रेंस में दी.
दो व तीन दिसंबर को फोन कर रंगदारी मांगी : डीएसपी ने बताया कि दो दिसंबर को शक्ति कुमार के मोबाइल पर 7050417825 नंबर से फोन आया. दूसरी ओर से बोलने वाला ने खुद को अमलेश सिंह बताकर दस लाख रुपये रंगदारी मांगी. उसने धमकी दी कि रुपये नहीं मिलने पर उसके बच्चों की हत्या कर देगा.
वहीं पत्नी पर अश्लील टिप्पणी करते हुए हत्या की धमकी दी. तीन दिसंबर को फिर अहमद ने फोन कर रंगदारी मांगी. इसके बाद शक्ति ने सोनारी पुलिस को इसकी जानकारी दी. डीएसपी मुख्यालय-2 अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में कदमा थाना प्रभारी शंकर ठाकुर, सोनारी प्रभारी सुमन के साथ टीम का गठन किया. आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस कर उसके घर (गोलमुरी) से गिरफ्तार किया.
चेन्नई से एमबीए कर रहा आरोपी : श्री पांडेय ने बताया कि आरोपी अहमद रजा को-ऑपरेटिव कॉलेज का छात्र रह चुका है. वर्तमान में वह चेन्नई के गांधी विश्वविद्यालय से आॅनलाइन एमबीए कर रहा है. उसकी अंग्रेजी काफी अच्छी है. वहीं शक्ति सिंह सीए हैं. उसका बिष्टुपुर में कार्यालय है. काम के सिलसिले में आरोपी एक बार उससे सोनारी में मिला था. उसके बाद उसने रंगदारी मांगने की योजना बनायी.
अमलेश सिंह के नाम का इस्तेमाल किया : अहमद रजा ने पुलिस को बताया कि रंगदारी मांगने के लिए उसने अमलेश सिंह के नाम का इस्तेमाल किया था. उसने बताया कि अमलेश सिंह के बारे में उसे पूरी जानकारी है. इस कारण उसने उसके नाम का इस्तेमाल किया. अमलेश कब जेल गया, कब बाहर आया. उस पर कौन सा मुकदमा दर्ज है आदि की जानकारी है. इस मामले में पुलिस अमलेश सिंह का कोई रोल नहीं मान रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement