21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 77 प्रतिशत मतदान

जिले में 77 प्रतिशत मतदाननक्सल प्रभावित बोड़ाम व पटमदा ने जिले के मतदान का रिकाॅर्ड तोड़ापटमदा- 83. 1 प्रतिशतबोड़ाम- 81. 7 प्रतिशतघाटशिला- 70. 9 प्रतिशत—————-जिले की मतदान की स्थितिसुबह 7 से 9 बजे तक- 19 प्रतिशतसुबह 9 से 11 बजे तक- 41 प्रतिशतदोपहर 11 से दिन के 1 बजे तक- 63 प्रतिशत1 से 3 बजे […]

जिले में 77 प्रतिशत मतदाननक्सल प्रभावित बोड़ाम व पटमदा ने जिले के मतदान का रिकाॅर्ड तोड़ापटमदा- 83. 1 प्रतिशतबोड़ाम- 81. 7 प्रतिशतघाटशिला- 70. 9 प्रतिशत—————-जिले की मतदान की स्थितिसुबह 7 से 9 बजे तक- 19 प्रतिशतसुबह 9 से 11 बजे तक- 41 प्रतिशतदोपहर 11 से दिन के 1 बजे तक- 63 प्रतिशत1 से 3 बजे तक फाइनल- 77 प्रतिशतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्वी सिंहभूम के तीनों प्रखंड बोड़ाम, पटमदा एवं घाटशिला में 77 प्रतिशत मतदान हुआ. सर्वाधिक मतदान 83.1 प्रतिशत पटमदा में तथा 81. 7 प्रतिशत बोड़ाम में हुआ. घाटशिला में 70.9 प्रतिशत मतदान हुआ. इसकी जानकारी उपायुक्त सह जिला निर्वाचन( पंचायत) पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने जिला मुख्यालय सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उपायुक्त ने बताया कि तीनों प्रखंड के किसी भी मतदान केंद्र से कोई अप्रिय वारदात, घटना या मतदान बाधित होने की शिकायत सामने नहीं आयी है अौर मतदान शांतिपूर्ण हुआ. गालूडीह के एक मतदान केंद्र पर मतपत्र को लेकर हंगामा होने के संबंध में उपायुक्त ने बताया कि सीमावर्ती निर्वाचन क्षेत्र को लेकर ऐसी गलतफहमी उत्पन्न होने की बातें सामने आ रही है अौर प्रचार के दौरान भी प्रत्याशी सीमा क्षेत्र की जानकारी के अभाव में दूसरे क्षेत्र में जाकर प्रचार कर ले रहे थे. उपायुक्त ने बताया कि गालूडीह के जिस बूथ के संबंध में बातें कही जा रही है उस मामले को स्थानीय स्तर पर सुलझा लिया गया होगा अौर जिला स्तर पर उसकी कोई जानकारी नहीं आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें