सांसद के मुताबिक इस पर प्रधानमंत्री ने कहा ‘क्या 40 ईयर्स !, 40 साल से कोई परियोजना पूर्ण नहीं हुई है.’ इस पर सांसद ने कहा कि किसानों तक यह परियोजना अब तक नहीं पहुंच पायी है, लेकिन ठेकेदार, ऑफिसर से लेकर तमाम लोग मालामाल हो गये हैं. सांसद ने पीएम से इस परियोजना को धरातल पर उतारने की मांग की.
Advertisement
सांसद विद्युत वरण प्रधानमंत्री से मिले, सुवर्णरेखा व मेडिकल कॉलेज का मुद्दा उठाया
जमशेदपुर. सांसद विद्युत वरण महतो शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. सांसद ने जिले से संबंधित तमाम समस्याओं की सूची उन्हें सौंपी. प्रधानमंत्री उस समय चौक गये, जब उन्हें बताया गया कि सुवर्णरेखा परियोजना 40 साल से अधूरी पड़ी है. साथ ही इसमें काफी अनियमितताएं हैं. सांसद के मुताबिक इस पर प्रधानमंत्री ने कहा […]
जमशेदपुर. सांसद विद्युत वरण महतो शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. सांसद ने जिले से संबंधित तमाम समस्याओं की सूची उन्हें सौंपी. प्रधानमंत्री उस समय चौक गये, जब उन्हें बताया गया कि सुवर्णरेखा परियोजना 40 साल से अधूरी पड़ी है. साथ ही इसमें काफी अनियमितताएं हैं.
आइटीआइ की व्यवस्था हो
श्री महतो ने पीएम के समक्ष जमशेदपुर के नये मेडिकल कॉलेज का मसला उठाया, जो केंद्र के पास पेंडिंग है. इस कॉलेज को टाटा स्टील और मणिपाल ग्रुप खोलने जा रहे हैं. यहीं नहीं, जमशेदपुर में ओड़िशा की तर्ज पर आइटीआइ का इंतजाम करने की भी मांग रखी.
एयरपोर्ट की मांग रखी
सांसद ने एक बार फिर एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया. यहीं नहीं, आदित्यपुर समेत आसपास के इलाके में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए तत्काल ऑटो से संबंधित कंपनी स्थापित कराने की मांग की, ताकि वहां के लोगों को रोजगार मिल सके. सांसद ने केंदाडीह, राखा समेत तमाम माइंस को तत्काल खोलने की मांग भी की. श्री मोदी ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement