टाटा पावर में डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम लागूफ्लैग – भौगोलिक चित्रण के साथ तत्काल नेटवर्क परिचालनों पर नजर रखने, परिचालन करने और नियंत्रण करने की सुविधा -मानवीय हस्तक्षेप के बगैर न्यूनतम संभव समय में बिजली आपूर्ति बहाल करने में मिलती है मददजमशेदपुर. टाटा पावर ने अपने मुंबई वितरण नेटवर्क में डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम (डीएमएस) को लागू किया है. इसका उद्देश्य मुंबई में एक भौगोलिक चित्रण के साथ नेटवर्क परिचालन का प्रभावी संचालन और नियंत्रण करना है. कंपनी हमेशा से ही अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए नई तकनीकों को अपनाने और नए प्रयोग करने में अग्रणी रही है. डीएमएस को लागू करने से टाटा पावर, पावर फेल होने की स्थिति में न्यूनतम संभावित समय में आपूर्ति बहाल करने में सक्षम होगी और इसके लिए किसी भी प्रकार के मानवीय प्रयास की आवश्यकता नहीं होगी. तत्काल भौगोलिक चित्रण और प्रभावित क्षेत्र की वास्तविक परिस्थिति के साथ यह प्रणाली तत्काल ही गड़बड़ी की जगह की पहचान कर लेती है. यह ऑटो-फॉल्ट आइडेंटिफिकेशन, लोकलाइजेशन, आइसोलेशन और सर्विस रिस्टोरेशन (एफएलआईएसआर), स्विच ऑर्डर मैनेजमेंट, फीडर रिकंफिगरेशन, स्टेट एस्टिमेशन और डायनमिक लोड फ्लो इत्यादि जैसी डीएमएस की आधुनिक गतिविधियों का परिणाम है. डीएमएस को फिलहाल 2 जोन में लागू किया गया है. पेश चार जोन को मार्च-2016 तक चरणबद्ध ढंग से इसमें शामिल कर लिया जाएगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
टाटा पावर में डस्ट्रब्ियिूशन मैनेजमेंट सस्टिम लागू
टाटा पावर में डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम लागूफ्लैग – भौगोलिक चित्रण के साथ तत्काल नेटवर्क परिचालनों पर नजर रखने, परिचालन करने और नियंत्रण करने की सुविधा -मानवीय हस्तक्षेप के बगैर न्यूनतम संभव समय में बिजली आपूर्ति बहाल करने में मिलती है मददजमशेदपुर. टाटा पावर ने अपने मुंबई वितरण नेटवर्क में डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम (डीएमएस) को लागू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement