27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1187 प्रत्याशियों का फैसला करेंगे 2,04,940 वोटर (पीसी का फोटो दुबेजी हेलीकॉप्टर वाला रिषी का है)

1187 प्रत्याशियों का फैसला करेंगे 2,04,940 वोटर (पीसी का फोटो दुबेजी हेलीकॉप्टर वाला रिषी का है)फ्लैग- पंचायत चुनाव. बोड़ाम, पटमदा व घाटशिला के 568 बूथों पर मतदान आज – 218 बूथ अति संवेदनशील, 223 संवेदनशील 2328- तीनों प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सीमा सीलबोड़ाम, पटमदा अौर घाटशिला में पंचायत चुनाव वार्ड मेंबर कुल पद : […]

1187 प्रत्याशियों का फैसला करेंगे 2,04,940 वोटर (पीसी का फोटो दुबेजी हेलीकॉप्टर वाला रिषी का है)फ्लैग- पंचायत चुनाव. बोड़ाम, पटमदा व घाटशिला के 568 बूथों पर मतदान आज – 218 बूथ अति संवेदनशील, 223 संवेदनशील 2328- तीनों प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सीमा सीलबोड़ाम, पटमदा अौर घाटशिला में पंचायत चुनाव वार्ड मेंबर कुल पद : 568रिक्त पद : 33निर्विरोध : 266मतदान : 269प्रत्याशी : 673मुखिया कुल पद : 49रिक्त पद : 0निर्विरोध : 0मतदान : 49प्रत्याशी : 264पंचायत समिति सदस्य कुल पद : 57रिक्त पद : 0निर्विरोध : 2मतदान : 55प्रत्याशी : 202जिला परिषद सदस्य कुल पद : 6रिक्त पद : 0निर्विरोध : 0मतदान : 6प्रत्याशी : 48तृतीय चरण का चुनावकुल मतदान केंद्र : 568भवनों की संख्या : 226कुल मतदाता : 2,04,940अति संवेदनशील बूथों : 218संवेदनशील बूथ : 223सामान्य बूथ : 127सेक्टर अॉफिसर : 65कलस्टर अॉफिसर : 32रिजर्व समेत मतदानकर्मी : 2328सुरक्षित समेत मतपेटी : 625 बड़ी व 625 छोटी चुनाव कार्य में लगे वाहन : 65 छोटे व 65 बड़ेचलंत मतदान केंद्र : एक (पटमदा का जामडीह प्रा.वि.)—————————-पंचायत चुनाव प्रखंडवार स्थितिबोड़ाम (वार्ड मेंबर)कुल पद :139रिक्त पद : 0निर्विरोध : 51मतदान : 88प्रत्याशी : 220बोड़ाम (मुखिया) कुल पद : 12रिक्त पद : 0निर्विरोध : 0मतदान : 12 प्रत्याशी : 73बोड़ाम पंचायत समिति सदस्यकुल पद : 14रिक्त पद : 0निर्विरोध : 0मतदान : 14प्रत्याशी : 54बोड़ाम (जिला परिषद सदस्य )कुल पद : 1रिक्त पद : 0निर्विरोध : 0मतदान : 1प्रत्याशी : 22बोड़ाम में चुनावमतदान केंद्र : 139कुल भवन : 56कुल मतदाता : 47784अति संवेदनशील बूथ : 66संवेदनशील बूथ : 50सामान्य बूथ : 23सेक्टर अॉफिसर : 12कलस्टर अॉफिसर : 13रिजर्व समेत मतदानकर्मी : 570सुरक्षित समेत मतपेटी : 153 छोटी व 153 बड़ी——————पटमदा (वार्ड मेंबर)कुल पद : 167रिक्त पद : 0निर्विरोध : 79मतदान : 88प्रत्याशी : 230पटमदा (मुखिया)कुल पद : 15रिक्त पद : 0निर्विरोध : 0मतदान : 15प्रत्याशी : 69पटमदा (पंचायत समिति सदस्य)कुल पद : 17रिक्त पद : 0निर्विरोध : 0मतदान : 17प्रत्याशी : 58पटमदा (जिला परिषद सदस्य)कुल पद : 2रिक्त पद : 0निर्विरोध : 0मतदान : 2प्रत्याशी : 9पटमदा में चुनावकुल मतदान केंद्र : 167भवनों की संख्या : 81कुल मतदाता : 59120अति संवेदनशील बूथ : 41संवेदनशील बूथ : 71सामान्य बूथ : 55सेक्टर अॉफिसर : 30कलस्टर अॉफिसर : 10रिजर्व समेत मतदानकर्मी : 684सुरक्षित समेत मतपेटी :184 छोटी व 184 बड़ी चलंत मतदान केंद्र : 1 (पटमदा का जामडीह प्रा.वि.मतदान केंद्र संख्या 157)————————घाटशिला (वार्ड मेंबर)कुल पद : 262रिक्त पद : 33निर्विरोध : 136मतदान : 93प्रत्याशी : 223घाटशिला (मुखिया)कुल पद : 22रिक्त पद : 0निर्विरोध : 0मतदान : 22प्रत्याशी : 122घाटशिला (पंचायत समिति सदस्य)कुल पद : 26रिक्त पद : 0निर्विरोध : 2मतदान : 24प्रत्याशी : 90घाटशिला (जिला परिषद सदस्य)कुल पद : 3रिक्त पद : 0निर्विरोध : 0मतदान : 3प्रत्याशी : 17घाटशिला में चुनावकुल मतदान केंद्र : 262भवनों की संख्या : 89कुल मतदाता : 98036अति संवेदनशील बूथ : 111संवेदनशील बूथ : 102सामान्य बूथ : 49सेक्टर अॉफिसर : 23कलस्टर अॉफिसर : 9रिजर्व समेत मतदानकर्मी : 1074सुरक्षित समेत मतपेटी : 288 छोटी व 288 बड़ी————————वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतृतीय चरण के पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को बोड़ाम, पटमदा अौर घाटशिला के 568 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. तीनों प्रखंडों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. बंगाल की सीमा को सील कर दिया गया है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा. तीनों प्रखंड के 2,04,940 मतदाता 1187 प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे. मतदान कार्य में दस प्रतिशत रिजर्व समेत 2328 कर्मचारी लगाये गये हैं. मतदान के बाद घाटशिला की मतपेटी घाटशिला स्थित जेसी बोस हाई स्कूल में बने स्ट्रांग रूम में और बोड़ाम व पटमदा की मतपेटी को-अॉपरेटिव कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम लायी जायेगी. प्रेस वार्ता में घाटशिला के सामान्य प्रेक्षक एमएम प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.—————-हेलीकॉप्टर से भेजी गयी सात बूथ की पोलिंग पार्टी घाटशिला प्रखंड के झांटी झरना क्षेत्र के सात बूथों की पोलिंग पार्टी शुक्रवार को सोनारी एयरपोर्ट से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से कलस्टर पर पहुंची. दो ट्रिप में 15 पीठासीन पदाधिकारी अौर प्रथम मतदान पदाधिकारी को भेजा गया. सुरक्षा कारणों से उपायुक्त ने हेलीकॉप्टर से जाने से वाली पोलिंग पार्टी के संबंध में कुछ जानकारी देने से इनकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें