सब लीज नहीं मालिकाना ही मिले(फोटो जन सत्याग्रह के नाम से सेव है)जन सत्याग्रह की बर्मामाइंस में बैठक आयोजितसमस्याओं के समाधान के लिए करेगा आंदोलन जमशेदपुर. सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह की बर्मामाइंस गांधी नगर एवं दास बस्ती में आयोजित एक बैठक में बस्ती में व्याप्त समस्याओं पर विचार हुआ तथा उनके समाधान के लिए आंदोलन आरंभ करने का निर्णय लिया गया. बैठक में गांधीनगर एवं दास बस्ती की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई. इसमें बस्तियों में मालिकाना हक के मुद्दे पर चर्चा में सभी बस्तीवासियों ने सब लीज के स्थान पर मालिकाना हक ही दिलाने पर जोर डाला. इसके अलावा गांधीनगर एवं दास बस्ती में राशन कार्ड सहित सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने, जुस्को की ओर से बिजली, पानी की आपूर्ति बंद कर दिये जाने आदि जैसा समस्याओं की चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि दोनों बस्तियां अभी सिर्फ एक चापाकल पर निर्भर हैं. बैठक में उक्त समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन आरंभ करने की बात की गयी. संगोष्ठी में मंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि बस्ती वासियों को मालिकाना हक मिलेगा, उसके लिए भले ही कैसा भी संघर्ष क्यों न करना पड़े. बैठक में मंजीत मिश्रा के एलावा दुर्गा प्रसाद, संजय सिंह, जसवीर कौर, अमरजीत कौर, लक्ष्मी, सविता देवी, सोना मोनी, अनिता देवी, ब्रह्मदेव सिंह, दशरथ साहू, दामोदर साहू आदि ने शिरकत की.
Advertisement
सब लीज नहीं मालिकाना ही मिले
सब लीज नहीं मालिकाना ही मिले(फोटो जन सत्याग्रह के नाम से सेव है)जन सत्याग्रह की बर्मामाइंस में बैठक आयोजितसमस्याओं के समाधान के लिए करेगा आंदोलन जमशेदपुर. सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह की बर्मामाइंस गांधी नगर एवं दास बस्ती में आयोजित एक बैठक में बस्ती में व्याप्त समस्याओं पर विचार हुआ तथा उनके समाधान के लिए आंदोलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement