28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराये पर चल रहे थाने

मुकेश सिन्हाजमशेदपुरः शहर में आधा दर्जन से अधिक थाने किराये पर चल रहे हैं. इनके लिए जमीन आवंटन फाइलों तक सिमट गया है. कुछ थानों के लिए जमीन आवंटित हुई, जबकि कुछ के लिए जमीन की पहचान का काम चल रहा है. कुछ थानों की जमीन को लेकर विवाद भी जुड़ गया है, जिस कारण […]

मुकेश सिन्हा
जमशेदपुरः शहर में आधा दर्जन से अधिक थाने किराये पर चल रहे हैं. इनके लिए जमीन आवंटन फाइलों तक सिमट गया है. कुछ थानों के लिए जमीन आवंटित हुई, जबकि कुछ के लिए जमीन की पहचान का काम चल रहा है. कुछ थानों की जमीन को लेकर विवाद भी जुड़ गया है, जिस कारण काम में तेजी नहीं दिख रही. जिले के सभी थानों का कब तक अपना भवन बनेगा इस पर स्पष्ट रूप से प्रशासन कुछ भी बताने में समर्थ नहीं है.

वैसे थाने,जिसका अपना भवन है
परसुडीह, जुगसलाई, बागबेड़ा

जो टिस्को एरिया में किराये पर है
मानगो, उलीडीह, आजादनगर, सीतारामडेरा, सिदगोड़ा, साकची, गोलमुरी

थानों/ओपी के लिए जमीन ट्रांसफर
एमजीएम, गोविंदपुर, सुंदरनगर, पटमदा, बोड़ाम, गुड़ाबांधा, मुसाबनी, डुमरिया, बड़सोल, गालूडीह, कमलपुर, कोवाली, गालूडीह ओपी, मऊभंडार ओपी, कीताडीह ओपी, बहरागोड़ा, टेल्को, सिदगोड़ा और सीतारामडेरा में इंस्पेक्टर का कार्यालय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें