17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने मांगी सैरात की वस्तिृत रिपोर्ट, करेंगे स्थल जांच

डीसी ने मांगी सैरात की विस्तृत रिपोर्ट, करेंगे स्थल जांच- टाटा स्टील के अधिकारियों के साथ की बैठक वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसैरात के मुद्दे पर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बुधवार को टाटा स्टील के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने टाटा स्टील से सैरात के बाजारों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इसके बाद उपायुक्त […]

डीसी ने मांगी सैरात की विस्तृत रिपोर्ट, करेंगे स्थल जांच- टाटा स्टील के अधिकारियों के साथ की बैठक वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसैरात के मुद्दे पर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बुधवार को टाटा स्टील के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने टाटा स्टील से सैरात के बाजारों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इसके बाद उपायुक्त स्वयं स्थल जांच करेंगे. बैठक में एडीसी सुनील कुमार, टाटा लीज के प्रभारी पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा, टाटा स्टील के अधिकारी रितुराज सिन्हा, टाटा स्टील मार्केटिंग विभाग के पदाधिकारी सुनील सिंह समेत अन्य मौजूद थे. इस मुद्दे पर अगले गुरुवार को फिर बैठक होगी. उपायुक्त ने बताया कि टाटा स्टील द्वारा सैरात को लेकर रिपोर्ट सौंपी थी, लेकिन वह पूर्ण नहीं है. साथ ही राशि को लेकर न्यायालय में मामला में विचाराधीन है. उपायुक्त ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद वह स्थल जांच करेंगे अौर समेकित प्रतिवेदन सरकार को भेजेंगे. सरकार स्तर पर से निर्णय लिया जायेगा. —————-कमेटी कर चुकी है बाजारों की जांच शहर में साकची, बिष्टुपुर, सोनारी, कदमा, गोलमुरी, बारीडीह, सिदगोड़ा समेत दस बाजार सैरात के अंतर्गत आते हैं, जिसका नवीकरण लंबे समय से लंबित है. सैरात के बाजारों की स्थिति की जांच के लिए उपायुक्त ने एडीसी सुनील कुमार, एसडीअो की जांच टीम बनायी थी. टीम ने सभी बाजारों में जाकर जांच की थी अौर उपायुक्त को इससे अवगत कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें