ऐसे में सवाल उठता है कि सभी कमियां एक दिन में पूरी हो सकेगी या खानापूर्ति के लिए शवगृह शुरू किया जा रहा है. बुधवार को आनन-फानन में ठेकेदार से हैंडओवर लेकर शवगृह शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
Advertisement
एमजीएम अस्पताल: रास्ता के बिना शवगृह शुरू करने की तैयारी
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल जहां- तहां शव पड़े रहने व चूहों द्वारा शव कुतरने की घटनाओं से परेशान होकर अधीक्षक आरवाई चौधरी ने बुधवार से शवगृह शुरू की घोषणा कर दी. जबकि शवगृह तक जाने के लिए अभी तक समुचित रास्ता भी नहीं है. शवगृह तक ट्रॉली ले जाने के लिए सही रास्ता होना जरूरी है. […]
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल जहां- तहां शव पड़े रहने व चूहों द्वारा शव कुतरने की घटनाओं से परेशान होकर अधीक्षक आरवाई चौधरी ने बुधवार से शवगृह शुरू की घोषणा कर दी. जबकि शवगृह तक जाने के लिए अभी तक समुचित रास्ता भी नहीं है. शवगृह तक ट्रॉली ले जाने के लिए सही रास्ता होना जरूरी है. अधीक्षक ने ठेकेदार को रास्ता बनाने को कहा है. वहीं शवगृह में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है. इसे लेकर मंगलवार को अधीक्षक ने शवगृह का निरीक्षण किया. उन्होंने ठेकेदार को कमियां दूर करने को कहा.
ऐसे में सवाल उठता है कि सभी कमियां एक दिन में पूरी हो सकेगी या खानापूर्ति के लिए शवगृह शुरू किया जा रहा है. बुधवार को आनन-फानन में ठेकेदार से हैंडओवर लेकर शवगृह शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
शव कुतर देते हैं चूहे
एमजीएम अस्पताल में जहां-तहां शव पड़े रहने का कारण कई बार चूहे शव को कुतर चुके हैं. इस कारण कई बार हंगामा भी हुआ है. सबसे अधिक परेशानी लावारिस लाश को लेकर होती है़ नियमानुसार लावारिस शव को 72 घंटे तक रखने के बाद ही दाह संस्कार किया जा सकता है़
क्या होगी सुविधा
शवगृह में डीप फ्रीजर रहेगा, जिसमें शव रखा जायेगा़ इससे दुर्गंध भी नहीं आयेगी और शव सुरक्षित रहेगा. अभी शव एमजीएम अस्पताल कॉलेज परिसर के पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement