पुराना कोर्ट : दूसरे दिन तोड़ी गयीं 378 दुकानें (दुबेजी 8 से 20)अभियान. कोर्ट परिसर की वेंडर, होटल व अन्य दुकानों पर चला बुलडोजर – दिन के 12 बजे फ्रूट दुकान से शुरू हुआ अभियान संवाददाता, जमशेदपुरपुराना कोर्ट परिसर में दूसरे दिन मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. दिन के 12 बजे सेल्स टैक्स कार्यालय के सामने फ्रूट दुकान से अभियान शुरू होते ही अधिवक्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया. वहीं टंकक केदारनाथ भारती जेसीबी के आगे लेट गये. इस कारण थोड़ी देर के लिए अभियान रूका रहा. पुलिस के जवानों ने टंकक को जेसीबी के आगे से हटाकर अभियान शुरू किया. मंगलवार को जेसीबी की मदद से 378 दुकानों को तोड़ दिया गया. इनमें निबंधन कार्यालय, कोषागार के आस-पास वेंडरों की गुमटीनुमा झोपड़ी, चाय-नाश्ता के होटल, पान दुकान, फ्रूट दुकान, भुजा दुकान, स्टेशनरी दुकान, फोटो कॉपी की दुकान शामिल हैं. सोमवार को हुए विरोध को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार को पुलिस लाइन से काफी संख्या में आरएपी के जवान और अतिरिक्त लाठी पुलिस बल तैनात किया था. दूसरे दिन भी अंधेरे में रहे सरकारी कार्यालय सुरक्षा को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कोर्ट परिसर में बिजली सप्लाइ काट दी गयी थी. शाम चार बजे अभियान समाप्त होने के बाद शाम छह बजे बिजली सप्लाइ सुचारू हुई. इससे मंगलवार को भी सरकारी कार्यालय में अंधेरे के कारण कामकाज प्रभावित रहा. टेबुल-कुरसी लगा व्यवसाय करें : एसडीओ अधिवक्ताओं के विरोध के देखते हुए एसडीओ आलोक कुमार ने कहा कि हटाये गये दुकानदार, वेंडर अपनी जगह पर अस्थायी रूप से टेबुल, कुरसी लगा व्यवसाय व कारोबार कर सकते हैं. पक्का या स्थायी निर्माण नहीं करने दिया जायेगा. शाम में उन्हें कुरसी-टेबुल हटाना होगा. इसके बाद वकीलों का विरोध शांत हुआ. मलबा से चुन कर ले गये सामान पुराना कोर्ट परिसर कचहरी बाबा मंदिर के आस-पास से अतिक्रमण हटाने के बाद सन्नाटा पसरा रहा. सरकारी कार्यालयों में अतिक्रमण अभियान चरचा का विषय रहा. सोमवार को जिन जगहों से अतिक्रमण हटाया गया, वहां मंगलवार को मलबा से सामान निकाल कर लोग ले गये. वहीं रमेश होटल में कर्मचारी पुराने चूल्हे में भोजन पकाते देखे गये. जेसीबी के आगे लेट गये टंकक केदारनाथ अभियान शुरू होते ही जिला टंकक परिषद के अध्यक्ष केदारनाथ भारती जेसीबी के आगे लेट गये. पुलिस के हटाने के पहले ही जेसीबी पर चढ़ लेट गये. इससे अभियान थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. बाद में पुलिस ने केदार भारती को हटा दिया. केदार भारती मुख्य सड़क पर लेट गये और घंटों नारेबाजी करते रहे. बीच-बीच में शायरी बोल रहे थे. अभियान में एसडीओ आलोक कुमार, ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी, साकची थाना प्रभारी, बिष्टुपुर थाना प्रभारी, आरएपी के जवान, लाठी बल, जुस्को के अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पुराना कोर्ट : दूसरे दिन तोड़ी गयीं 378 दुकानें (दुबेजी 8 से 20)
पुराना कोर्ट : दूसरे दिन तोड़ी गयीं 378 दुकानें (दुबेजी 8 से 20)अभियान. कोर्ट परिसर की वेंडर, होटल व अन्य दुकानों पर चला बुलडोजर – दिन के 12 बजे फ्रूट दुकान से शुरू हुआ अभियान संवाददाता, जमशेदपुरपुराना कोर्ट परिसर में दूसरे दिन मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. दिन के 12 बजे सेल्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement