Advertisement
वर्ल्ड बैंक की मदद से बनेगा इस्टर्न कोरिडोर : मुख्यमंत्री
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को कहा कि वे अपने शहर और जनता से किये गये वादे को कभी भूले नहीं हैं. उनके लिए कभी भी 86 बस्तियां मुद्दा नहीं रहा है. हर हाल में बस्ती के लोगों को कानूनी अधिकार दिया जायेगा. इसके लिए सरकार प्रयासरत है. निश्चित तौर पर इसका लाभ जनता […]
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को कहा कि वे अपने शहर और जनता से किये गये वादे को कभी भूले नहीं हैं. उनके लिए कभी भी 86 बस्तियां मुद्दा नहीं रहा है. हर हाल में बस्ती के लोगों को कानूनी अधिकार दिया जायेगा. इसके लिए सरकार प्रयासरत है. निश्चित तौर पर इसका लाभ जनता तक पहुंचाया जायेगा. उक्त बातें श्री दास ने जमशेदपुर स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं. उन्होंने बस्तियों को लेकर राजनीति करने वालों को भी आड़े हाथों लिया. कहा : बहुत जल्द इसका रास्ता निकल जायेगा. सरकार कानूनी तौर पर कदम उठायेगी.
प्रोफेशनल कॉलेज खुलेगा
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के विकास के लिए वे प्रयासरत हैं. बहुत जल्द यहां प्रोफेशनल कॉलेज खोला जायेगा. इसके लिए डीसी को पांच एकड़ जमीन चिह्नित करने को कहा गया है. उन्होंने यह बताने से इनकार किया कि कौन से प्रोफेशनल कॉलेज को खोलने के लिए सरकार प्रयासरत है.
लोहरदगा में भाजपा की जीत, कांग्रेस डूबती जहाज : श्री दास ने कहा कि लोहरदगा की सीट पर निश्चित तौर पर भाजपा की जीत होगी.
1500 करोड़ की परियोजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इस्टर्न कोरिडोर का काम नहीं हो रहा है. इसके लिए सरकार ने अपनी रजामंदी दे दी है. 1200 से 1500 करोड़ रुपये की परियोजना है. जिस पर टाटा बोर्ड ने भी सहमति दे दी है. इसे वर्ल्ड बैंक की मदद से पूरा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना भी बहुत जल्द होगा. इसे जमशेदपुर में ही खोला जायेगा. इसके लिए भी क्लियरेंस दिया जा चुका है.
गैर कानूनी माइंस का लीज रद्द होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि माइंस को लेकर बहुत जल्द फैसला लिया जायेगा. इसे लेकर कमेटी की रिपोर्ट आ चुकी है. जो लोग कानूनी तौर पर माइंस चल रहे हैं, जरूरत पड़ने पर उसे लाइसेंस दिया जायेगा. जो गैर कानूनी माइंस है, उसका लीज रद्द करने के बाद नये सिरे से इ-ऑक्सन के जरिये माइंस को चालू कराया जायेगा. माइंस के जरिये राज्य को बड़ी रायल्टी हासिल होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement