28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किफायती कीमत पर एयरसेल ने एक से अधिक डाटा पैक लांच किया

किफायती कीमत पर एयरसेल ने एक से अधिक डाटा पैक लांच कियाफोटो है एयरसेल 1जमशेदपुर. एयरसेल ने अपने आक्रामक विस्तार में इंडस्ट्री के पहले किफायती रेंज के अनलिमिटेड डेटा पैक की घोषणा की जो 9 रूपये से 251 रूपये की कीमत में सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. अपनी इस पहल से एयरसेल को उम्मीद […]

किफायती कीमत पर एयरसेल ने एक से अधिक डाटा पैक लांच कियाफोटो है एयरसेल 1जमशेदपुर. एयरसेल ने अपने आक्रामक विस्तार में इंडस्ट्री के पहले किफायती रेंज के अनलिमिटेड डेटा पैक की घोषणा की जो 9 रूपये से 251 रूपये की कीमत में सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. अपनी इस पहल से एयरसेल को उम्मीद है कि उसके मौजूदा और संभावित ग्राहक उससे ऑनलाइन जुड़े रहेंगे. देश में मोबाइल इंटरनेट यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं. एयरसेल के यह नये डेटा पैक एयरसेल इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ाने में मदद करेगा. एयरसेल के 9 रूपये, 79 रूपये और 251 रूपये के 2 जी/ 3 जी अनलिमिटेड डेटा पैक इंडस्ट्री फस्र्ट ऑफर ने भारत में मोबाइल इंटरनेट के उपयोग को फिर से परिभाषित कर दिया है. यूजर्स प्रतिदिन 9 रूपये का यूएसएसडी रिचार्ज कराकर 100 एमबी डेटा का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा उपभोक्ता 79 रूपये में 1 जीबी और 251 रूपये में 3 जीबी अनलिमिटेड 2 जी/ 3 जी डेटा का लाभ उठा सकते हैं. बढ़ती डेटा खपत के साथ, 1 जीबी और 3 जीबी ईटॉप पैक की वैधता 10 दिन और 30 दिन की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें