पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी सीएम से मिलेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान के नेतृत्व में जमशेदपुर पुलिस एसोसिएशन के सचिव कन्हैया सिंह व भाेला प्रसाद यादव मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास पर मिले. उन्हें एक मांगपत्र सौंपकर पुलिस नियमावली में हो रहे बदलाव का विरोध किया. उन्होंने कहा कि नियमावली में बदलाव पुलिस को हानि पहुंचानेवाला है. बदलाव के कारण पुलिस विभाग में रोष है. यदि सरकार नियम को लागू कर देती है, तो विरोध में एसोसिएशन न्यायालय का दरवाजा खटखटायेगा. मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन की बातों को गंभीरता से सुना. साथ ही कहा कि पुलिसकर्मियों के हित में कार्य किया जायेगा.—–हो रहे संशोधन- 50 फीसदी दारोगा के पद पर सीधी नियुक्ति व 50 फीसदी प्रोमोशन से भरी जाती थी, लेकिन नये संशोधन में 75 फीसदी सीधी नियुक्ति और 25 फीसदी प्रोमोशन से भरी जायेगी- बहाल पुलिस, जिनकी सेवा पांच वर्ष हो गयी हो और वे स्नातक पास हैं, उन्हें विभागीय समिति परीक्षा दिलाकर दारोगा बना दिया जायेगा- एएसआइ से दारोगा और दारोगा से पुलिस निरीक्षक में प्रोमोशन हेतु विभागीय परीक्षा अनिवार्य की जा रही है- एसीपी तथा एमएसीपी तथा वेतन वृद्धि पाने के लिए प्रति वर्ष शारीरिक फिटनेस प्रमाण पत्र देना होगा
BREAKING NEWS
Advertisement
पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी सीएम से मिले
पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी सीएम से मिलेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान के नेतृत्व में जमशेदपुर पुलिस एसोसिएशन के सचिव कन्हैया सिंह व भाेला प्रसाद यादव मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास पर मिले. उन्हें एक मांगपत्र सौंपकर पुलिस नियमावली में हो रहे बदलाव का विरोध किया. उन्होंने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement