जमशेदपुर: वर्ल्ड डायबिटीज डे पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से खिलाड़ियों के साथ स्वास्थ्य जगत के लोगों ने वॉक किया. द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता तीरंदाज पूर्णिमा महतो सहित दीपिका कुमार और जयंत तालुकदार की अगुआई में यह वॉक टीएमएच से शुरू हुई.
जिसमें टाटा स्टील चिकित्सा सेवा के महाप्रबंधक टीपी मधुसूदनन, टीएमएच के प्रमुख जी रामदास, डॉ केपी दूबे, डॉ बीएस राव सहित टीएमएच के अन्य चिकित्सक व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. टीएमएच से जेआरडी कांप्लेक्स पहुंचने के बाद वहां विशेषज्ञों ने डायबिटीज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियों को लोगों के साथ साझा की. जिसके बाद पुन: टीएमएच में आकर वॉक समाप्त हुई.
250 लोगों की हुई नि:शुल्क जांच
टीएमएच परिसर में 250 लोगों की नि:शुल्क जांच की गयी. सुबह 10 से 1 बजे के बीच चले इस जांच के बाद लोगों को हेल्दी फूड दिये गये. उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के टिप्स बता कर एक सुंतलित जीवन जीने की सलाह दी गयी.