12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईष्टअर्घ्य समाज कल्याण में व्यय हो : रुद्रो

ईष्टअर्घ्य समाज कल्याण में व्यय हो : रुद्रोउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्रजी अाश्रम के शिष्य रुद्राे प्रसन्न कुंवर सत्संगी ने कहा कि ईष्टभृति जीवन का महत्वपूर्ण अर्घ्य है. ईष्टभृति का उद्देश्य व्यक्ति से लेकर राष्ट्र तक लोक कल्याण के लिए आयाेजन करना है. इस राशि के माध्यम से जिन गांव में ईष्टअर्घ्य निवेदन […]

ईष्टअर्घ्य समाज कल्याण में व्यय हो : रुद्रोउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्रजी अाश्रम के शिष्य रुद्राे प्रसन्न कुंवर सत्संगी ने कहा कि ईष्टभृति जीवन का महत्वपूर्ण अर्घ्य है. ईष्टभृति का उद्देश्य व्यक्ति से लेकर राष्ट्र तक लोक कल्याण के लिए आयाेजन करना है. इस राशि के माध्यम से जिन गांव में ईष्टअर्घ्य निवेदन हाेता है, उस क्षेत्र के लाेगाें के लिए कल्याण का कार्य किया जाये, ताे किसी की भी मदद की नाैबत नहीं आयेगी. इसके जरिये कभी नहर खाेदने, कभी विद्युतीकरण, कभी विद्यालय की स्थापना का चलते रहेंगे. ईष्टभृति का ईष्ट अर्घ्य कराेड़ों रुपये प्रत्येक आश्रम में जमा हाेता है. मगर ठाकुरजी की परिकल्पना के मुताबिक व्यय नहीं हाे रहा है.आश्रम के संचालकाें को चाहिए कि ईष्टअर्घ्य काे समाज कल्याण में व्यय करें. गुरु से जुड़े लाेगाें काे इस पर अमल करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें