12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों की डायग्नोस्टिक जांच के नहीं लगेंगे पैसे

गरीबों की डायग्नोस्टिक जांच के नहीं लगेंगे पैसे – मुख्यमंत्री नि:शुल्क डायग्नोस्टिक जांच योजना शुरू- बीपीएल अौर 72 हजार रुपये तक वार्षिक आय वाले होंगे लाभान्वित – आर्थिक परेशानी के कारण जांच नहीं होने से बढ़ जाते थे रोग वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अब डायग्नोस्टिक टेस्ट (नैदानिक जांच) के […]

गरीबों की डायग्नोस्टिक जांच के नहीं लगेंगे पैसे – मुख्यमंत्री नि:शुल्क डायग्नोस्टिक जांच योजना शुरू- बीपीएल अौर 72 हजार रुपये तक वार्षिक आय वाले होंगे लाभान्वित – आर्थिक परेशानी के कारण जांच नहीं होने से बढ़ जाते थे रोग वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अब डायग्नोस्टिक टेस्ट (नैदानिक जांच) के लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे. राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे अौर 72 हजार रुपये तक वार्षिक आय वालों के लिए मुख्यमंत्री नि:शुल्क डायग्नोस्टिक जांच योजना शुरू की है. कैबिनेट से मंजूरी के बाद स्वास्थ्य चिकित्सा व परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने इसका संकल्प जारी किया है. इसके अनुसार बीपीएल अौर 72 हजार रुपये तक वार्षिक आय वाले किसी भी सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र अौर पीपीपी मोड से स्थापित सेंटर में नि:शुल्क पैथोलॉजी एवं रेडियोलॉजी जांच करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें बीपीएल कार्ड, लाल कार्ड, अंत्योदय कार्ड या एसडीअो स्तर से निर्गत 72 हजार तक वार्षिक आय का आय प्रमाण की आवश्यकता होगी. सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र और पीपीपी मोड पर चल रहे सेंटर में नि:शुल्क जांच पर होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति केंद्र सरकार उस शहर के लिए निर्धारित सीजीएचएस दर के आधार पर स्वास्थ्य विभाग को करेगी. संकल्प जिला प्रशासन को भेजा गया है.गंभीर रोगों का इलाज कराती है सरकारीस्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने जारी संकल्प में कहा कि 17 जुलाई 2015 को विभाग ने संकल्प ( 184 (3)) जारी कर बीपीएल परिवार और 72 हजार रुपये वार्षिक आय वालों व परिवार को 84 गंभीर बीमारियों के इलाज में होने वाले व्यय को अधिकतम 2.50 लाख और कैंसर व गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए 4 एवं 5 लाख रुपये चिकित्सा सहायता की स्वीकृति दी गयी थी. स्वीकृति में डायग्नोस्टिक (पैथोलॉजी एवं रेडियोलॉजी) जांच का कोई प्रावधान नहीं था. इस कारण से बीमारी के इलाज प्रारंभ करने के पूर्व आवश्यक जांच का खर्च परिवार के सदस्यों को उठाना पड़ता था. आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण कई परिवार जांच नहीं कराते थे, जिससे बीमारी गंभीर हो जाती थी. इस कारण गरीब परिवारों के लिए नि:शुल्क जांच की योजना शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें