स्टेट बैंक के एसाेसिएट बैंकाें के कर्मचारियाें के समर्थन में अॉल इंडिया इंप्लाइज संघ दाे दिसंबर काे हड़ताल पर जाने का एलान पहले ही कर चुका है. एसबीआइ के एसाेसिएट बैंक्स भी एसबीआइ में मर्जर के खिलाफ एक दिसंबर काे आैर उनके समर्थन में सभी बैंक दाे दिसंबर काे हड़ताल पर जायेंगे.
प्रदर्शन में अध्यक्ष संताेष सिंह, अब्बास अली खान, अमिताभ चक्रवर्ती सभी शाखाअाें के अध्यक्ष-कर्मचारी उपस्थित थे. 1965 में संसद में पारित हुआ था कानून. 1965 में संसद में बिल लाकर आइडीबीआइ काे सरकारी बैंक का दर्जा मिला था. आइडीबीअाइ में भारत सरकार का 76 प्रतिशत शेयर है, जिसे घटाकर सरकार 52 प्रतिशत करना चाहती है. इससे हजाराें बैंककर्मी वैसी सुविधाआें से वंचित हाे जायेंगे, जो सरकारी बैंककर्मी को मिलते हैं. जमशेदपुर की 11 शाखायें : बिष्टुपुर में एल राेड, बाेल्टास हाउस के पास, रिजनल कार्यालय, आदित्यपुर, गम्हरिया, कदमा, टेल्काे, हुरलुंग, परसुडीह, रिटेल ब्रांच सहित मानगाे.