लोगों ने कहा रात 10 बजे के बाद हो इंट्री बंद-जुबिली पार्क का गेट बंद करने के फैसले से शहरवासियों में अाक्रोश (फोटो नाम से है )संवाददाता, जमशेदपुर एक दिसंबर से रात आठ बजे के बाद जुबिली पार्क में इंट्री बंद करने के निर्णय से शहरवासियों में आक्रोश है. लोगों ने टाटा स्टील प्रबंधन के इस आदेश को तानाशाही बताया है. लोगों का कहना है कि फरमान सुनाने से पहले लोगों का मंतव्य जानने की कोशिश नहीं की गयी, जिन्होंने अपने खून पसीने से कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचाया. लोगों का कहना है कि गेट बंद करने को लेकर दी जा रही दलील तार्किक नहीं है. अगर कोई रेस ड्राइविंग रात 10 बजे करता है, तो वह शाम के 6 बजे या फिर दोपहर में भी करेगा. कंपनी एक के बाद एक सड़क लगातार बंद कर रही है. इससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही है. सभी ने ग्रेजुएट कॉलेज अौर साकची थाने के गोलचक्कर के पास की सड़क वन वे करने को लेकर नाराजगी जतायी. लोगों ने कहा कि रात आठ बजे की जगह 10 बजे के बाद इंट्री बंद किया जाये. ——वर्जन जिस तरह से जुबिली पार्क का गेट रात आठ बजे बंद करने का फैसला लिया गया है, यह अन प्रैक्टिकल है. कम से कम 10 बजे तक गेट को खुला रखना चाहिए. – टीएम दत्ता —यह शहर भले टाटा ने बनाया, लेकिन इसमें शहर के लोगों का खून अौर पसीना लगा है. अब लोगों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, यह गलत है. -सुनील कुमार रॉय ———जुबिली पार्क की प्रतिष्ठा पूरे देश में है. लोग दूर-दूर से देखने के लिए यहां आते हैं. अगर जानवरों को किसी प्रकार की दिक्कत की बात कही जा रही है, तो मरीन ड्राइव में ट्रकों के परिचालन रात में बंद कर देना चाहिए, क्योंकि चिड़ियाघर के बगल से ट्रक गुजरती है. – एपी श्रीवास्तव—–टाटा स्टील को जनता की सहूलियतों को ध्यान रखना चाहिए. रात में कई प्रोफेशनल्स वॉक के लिए आते हैं. सुबह में भी वे वॉक के लिए आते हैं. यह फैसला सही नहीं है. – आर एस सिंह
BREAKING NEWS
Advertisement
लोगों ने कहा रात 10 बजे के बाद हो इंट्री बंद
लोगों ने कहा रात 10 बजे के बाद हो इंट्री बंद-जुबिली पार्क का गेट बंद करने के फैसले से शहरवासियों में अाक्रोश (फोटो नाम से है )संवाददाता, जमशेदपुर एक दिसंबर से रात आठ बजे के बाद जुबिली पार्क में इंट्री बंद करने के निर्णय से शहरवासियों में आक्रोश है. लोगों ने टाटा स्टील प्रबंधन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement