सोनारी : बेटी के गहने चोरी, महिला ने लगायी फांसी (ऋषि 28 से 31)- बीते चार दिनों से तनाव में रहती थी बिमला- दुर्गापूजा के पहले हुई बेटी की मौत – बेटी का जेठ जेवर लेने आने वाले थे वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी के निर्मलनगर में बेटी के गहने चोरी होने से डिप्रेशन में आकर बिमला देवी (55) ने फांसी लगा ली. सोनारी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में पुलिस ने महिला के घर में रह रहे फरार किरायेदार के एक मित्र को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जी रही है. बिमला देवी के पति केडी सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की दुर्गापूजा से पहले मौत हुई है. बेटी को ससुराल वालों ने कुछ जेवर दिये थे, जिसे बेटी ने मायके में रखा था. उस जेवर को बेटी के जेठ ले जाने वाले थे. जेवर चार दिन पहले चोरी हो गये, जिसे लेकर पत्नी तनाव में थी.किरायेदार ने चुराये जेवरपुलिस के मुताबिक बिमला देवी ने एक अनजान व्यक्ति को 10 दिनों पूर्व घर किराये पर दिया था. व्यक्ति का नाम और परिवार वालों का पता नहीं है. एक सप्ताह किराये पर रहने के बाद व्यक्ति 25 नवंबर को बेटी के ससुराल पक्ष का जेवर लेकर भाग गया. उसकी तलाश की गयी, लेकिन कहीं पता नहीं चला. गुरुवार रात बिमला देवी और उसका पति एक कमरे में सोये हुए थे. रात तीन बजे बिमला देवी उठी और कमरे में फंदे से लटक गयी. तड़के चार बजे बिमला के पति की नींद खुली तो उसने पत्नी को फंदे से लटका देखा और पुलिस को सूचना दी.
Advertisement
सोनारी : बेटी के गहने चोरी, महिला ने लगायी फांसी (ऋषि 28 से 31)
सोनारी : बेटी के गहने चोरी, महिला ने लगायी फांसी (ऋषि 28 से 31)- बीते चार दिनों से तनाव में रहती थी बिमला- दुर्गापूजा के पहले हुई बेटी की मौत – बेटी का जेठ जेवर लेने आने वाले थे वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी के निर्मलनगर में बेटी के गहने चोरी होने से डिप्रेशन में आकर बिमला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement