23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुक फेयर में बेस्ट सेलर:::

बुक फेयर में बेस्ट सेलर:::विराट कोहली रिलायबल रिबेल : जायको बुक्स द्वारा प्रकाशित इस किताब को सी राजशेखर राव ने लिखा है. इससे पहले भी एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर व युवराज सिंह पर किताब लिख चुके हैं, जो काफी लोकप्रिय रहीं. जिस प्रकार कोहली क्रिकेट के मैदान पर एग्रेसिव बैटिंग करते हैं, उस दौरान के […]

बुक फेयर में बेस्ट सेलर:::विराट कोहली रिलायबल रिबेल : जायको बुक्स द्वारा प्रकाशित इस किताब को सी राजशेखर राव ने लिखा है. इससे पहले भी एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर व युवराज सिंह पर किताब लिख चुके हैं, जो काफी लोकप्रिय रहीं. जिस प्रकार कोहली क्रिकेट के मैदान पर एग्रेसिव बैटिंग करते हैं, उस दौरान के कई अहम पहलु इस किताब में शामिल हैं. इसकी कीमत 125 रुपये है. झारखंड बोर्ड टुडे : स्पर्धा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस किताब में प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले लेटेस्ट प्रश्नों का बेहतरीन संग्रह है. यह स्टूडेंट्स के लिए काफी लाभदायक है. इसलिए यह किताब स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय है. इसकी कीमत 130 रुपये है. द अनएक्सप्लेंड मिस्ट्रीज : ग्रीन विच एडिशन पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित यह किताब रोमांच से भरपूर है. किताब में उन साइंटिफिक पहलुओं व साइंटिस्ट की चर्चा है, जिनका अबतक कोई प्रमाण नहीं मिला है. इसकी कीमत 995 रुपये है. रैपिडैक्स कंप्यूटर कोर्स : कंप्यूटर को कम समय में बेहतर सीखने व समझने के लिए लोग इस किताब की खरीदारी कर रहे हैं. यूनिकॉर्न बुक्स द्वारा प्रकाशित इस किताब में सरल भाषा में कंप्यूटर सीखने के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है. इसकी कीमत 300 रुपये है. कॉपी कलरिंग (बार्बी) : पैरागॉन बुक्स द्वारा प्रकाशित इस किताब में लड़कियों की पसंदीदा बार्बी के अलग-अलग चित्र हैं. इन्हें कलर करना होता है. यह किताब छोटे बच्चे पेंटिंग्स के लिए खरीद रहे है. इसकी कीमत 60 रुपये है. स्टडी स्टिल लाइफ : कैमरे के नजरिये से दुनिया को देखने वाले स्टूडेंट्स को यह किताब काफी पसंद आ रही है. चित्रलेखा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस किताब को पिनाकी चक्रवर्ती ने तैयार किया है. इसकी कीमत 120 रुपये है. पोस्टल कंपीटेटिव : अर्पणा पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित इस किताब को कलाकार देबांकी ने तैयार किया है. किताब पेंटिंग करने वाले स्टूडेंट्स को काफी रास आ रही है. इसके जरिये पेंटिंग करने वाले स्टूडेंट्स काफी कुछ सीख सकते हैं. इसकी कीमत 50 रुपये है. बेस्ट साखी दर्पण : साध्वी ज्ञानानंद जी द्वारा तैयार की गयी इस किताब को श्री कबीर ज्ञान प्रकाशन केंद्र द्वारा प्रकाशित किया गया है. किताब में कबीर दास के दोहे समाये हुए हैं. कबीर वाणी को सुनने व समझने वालों के बीच यह किताब काफी लोकप्रिय है. इसकी कीमत 450 रुपये है. इस्लाम धर्म : सैयद अबुल आला मौदूदी द्वारा लिखित इस किताब का प्रकाशन मर्कजी मक्तबा इस्लामी पब्लिशर्स ने किया है. इसमें इस्लाम धर्म के बारे में गहराई में काफी जानकारी दी गयी है. इसकी कीमत 50 रुपये है. माय फेमस क्लासिक स्टोरी : डिंग्रा पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित इस स्टोरी टेलिंग किताब का भी काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है. इस किताब में छोटे बच्चों के लिए कई सारी अच्छी अच्छी कहानियों का संग्रह किया गया है. इसकी कीमत 75 रुपये है. सिख वी ऑर नॉट हिंदू : काह्न सिंह नाब्हा द्वारा लिखित इस किताब की लोकप्रियता शहरवासियों के बीच इतनी ज्यादा है कि इसकी तमाम हिंदी प्रतियां बिक चुकी है. अंग्रेजी के कुछ ही किताबे बची है. किताब में गुरुबानी व तथ्यों के आधार पर यह बताया गया है कि सिख हिन्दू नहीं हैं. इसकी कीमत 90 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें