28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुफ्ती अब्दुल वाजिद को कायदे अहले सुन्नत अवार्ड (दुबेजी-11)

मुफ्ती अब्दुल वाजिद को कायदे अहले सुन्नत अवार्ड (दुबेजी-11)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमदरसा फैजुल उलूम द्वारा इस वर्ष पटना के इदारा ए शरिया के अमीन ए शरियत मुफ्ती अब्दुल वाजिद को कायदे अहले सुन्नत अवार्ड दिया जायेगा. यह घोषणा अल्लामा अरशदुल कादरी चैरिटी इंटरनेशनल के निदेशक व मदरसा फैजुल उलूम के सदर डॉ गुलाम जरकानी कादरी ने […]

मुफ्ती अब्दुल वाजिद को कायदे अहले सुन्नत अवार्ड (दुबेजी-11)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमदरसा फैजुल उलूम द्वारा इस वर्ष पटना के इदारा ए शरिया के अमीन ए शरियत मुफ्ती अब्दुल वाजिद को कायदे अहले सुन्नत अवार्ड दिया जायेगा. यह घोषणा अल्लामा अरशदुल कादरी चैरिटी इंटरनेशनल के निदेशक व मदरसा फैजुल उलूम के सदर डॉ गुलाम जरकानी कादरी ने मदरसा परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में की. मौके पर फजल खान समेत अन्य लोग मौजूद थे. डॉ जरकानी ने बताया कि अल्लामा अरशदुल कादरी ने मुफ्ती अब्दुल वाजिद को हॉलैंड भेजा था अौर मुफ्ती वाजिद हॉलैंड के डेनहॉक में जामिया मदीनतुल इसलाम मदरसा चलाते थे. 15-20 सालों तक पूरे यूरोप के सबसे बड़े मुफ्ती रहे. मुफ्ती के साथ-साथ वह शायर भी रहे अौर कई किताबें लिखी है. वर्तमान में पटना स्थित इदारा ए शरिया के सेंट्रल अॉफिस के अमीन ए शरियत हैं. उन्हें 28 नवंबर को अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. इसलाम में बेगुनाहों की जान लेने की इजाजत नहीं : डॉ गुलाम जरकानीअल्लामा अरशदुल कादरी के उर्स में शामिल होने के लिए अमेरिका से शहर आये डॉ गुलाम जरकानी कादरी ने विश्व में आइएसआइएस को लेकर मुसलिमों के समक्ष आयी चुनौती तथा देश में असहिष्णुता के मुद्दे पर आमिर खान द्वारा दिये गये बयान के संबंध में कहा कि देश में 1947 से ही दंगे होते आये हैं. जिम्मेवार पद पर बैठे लोगों को संभल कर कोई बयान देना चाहिए ताकि किसी की भी भावनाएं आहत न हो. इराक-सीरिया समेत कई देशों में आइएस द्वारा किये जा रहे हमले पर डॉ जरकानी ने कहा कि बेगुनाह की जान लेने की इजाजत इसलाम नहीं देता है अौर ऐसा करने वाला मुसलमान नहीं है. झारखंड सरकारी द्वारा सरकारी नौकरी में समकक्ष ( एमए के समकक्ष फाजिल अौर ग्रेजुएशन के समक्ष आलीम ) की योग्यता खत्म करने के मुद्दे पर डॉ जरकानी ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है अौर दो दिनों में झारखंड के जुटने वाले शिक्षाविद से विचार-विमर्श करने के बाद इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें