22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नातिया व कैरत में शामिल हुए 49 प्रतिभागी (फोटो रिषी-1,2 व दुबेजी-11)

नातिया व कैरत में शामिल हुए 49 प्रतिभागी (फोटो रिषी-1,2 व दुबेजी-11)-पहले दिन हुईं नातिया, कैरत, तकरीरी अौर तहरीरी प्रतियोगिताएंअल्लामा अरशदुल कादरी का 14वां वार्षिक उर्स शुरू, पहले दिन हुई कई प्रतियोगिता (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमदरसा फैजुल उलूम के संस्थापक अल्लामा अरशदुल कादरी के 14वें वार्षिक उर्स के पहले दिन (गुरुवार को) धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल […]

नातिया व कैरत में शामिल हुए 49 प्रतिभागी (फोटो रिषी-1,2 व दुबेजी-11)-पहले दिन हुईं नातिया, कैरत, तकरीरी अौर तहरीरी प्रतियोगिताएंअल्लामा अरशदुल कादरी का 14वां वार्षिक उर्स शुरू, पहले दिन हुई कई प्रतियोगिता (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमदरसा फैजुल उलूम के संस्थापक अल्लामा अरशदुल कादरी के 14वें वार्षिक उर्स के पहले दिन (गुरुवार को) धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम परिसर में अखिल भारतीय नातिया, कैरत, तकरीरी अौर तहरीरी प्रतियोगिता हुई. अल्लामा अरशदुल कादरी चैरिटी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित इस समारोह में भाग लेने के लिए चैरिटी इंटरनेशनल के निदेशक अौर मदरसा के सदर डॉ गुलाम जरकानी कादरी अमेरिका से जमशेदपुर आये हैं. उर्स कायदे अहले सुन्नत के संयोजक हाजी मौलाना मो मुख्तार ने बताया कि प्रतियोगिता में बाहर से आये विभिन्न मदरसों, स्कूलों, संस्थानों अौर कॉलेजों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. कैरत में 21 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें जज के रूप में कारी शमसीर, कारी अयूब अौर मोहम्मद कारी शमसीर थे. इसके अलावा अल्लाह तआला की हम्द व सना के फजाइल, इमाम अहमद रजा बाहैसियते मोहददीसे अजीम अौर अल्लामा अरशदुल काजरी एक मोफक्कीरे अजीम विषय पर तहरीर प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें 11 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. तहरीर प्रतियोगिता में जज के रूप में मौलाना रियाज, प्रो. अहमद, मौलाना नसीर थे. दोपहर में नातिया प्रतियोगिता हुई जिसमें 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया अौर जज के रूप में अनवरूल हुदा तब्बसुम, अबरार कैसर, शाहिद फैजी थे. इसके बाद माअरेफते इलाही दर्स सुफिया के हवाले से, शान ए रसूले फतहे मक्का के हवाले से, इमाम अबू हनीफा को बकया तीन अइम्मा पर तफौउक क्यों कर, विषय पर तकरीर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 14 छात्रों ने भाग लिया. तकरीर प्रतियोगिता में अब्दुल मोबिन, कारी अयूब, कारी शमसीर, मौलाना सगीर जज थे. मौलाना मो मुख्तार ने बताया कि प्रतियोगिताअों में प्रथम, द्वितीय अौर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 28 नवंबर के कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा. उर्स के बारे में मौलाना मुख्तार ने बताया कि शुक्रवार को अखिल भारतीय नातिया अौर मनकबती मुशायरा होगा. 28 नवंबर को मदरसा परिसर में अल्लामा के मजार शरीफ पर कुरान खानी अौर शाम में कुल शरीफ व चादरपोशी होगी. 28 नवंबर की रात उलेमा ए कराम की तकरीर होगी जिसमें अल्लामा अब्दुल हफीज, अल्लामा जियाउल मुस्तफा, मौलाना सुफी राशिद रजा आसवी, अबुल हकानी अौर अल्लामा अरशदुल कादरी के उत्तराधिकारी अल्लामा डॉ गुलाम जरकानी कादरी संबोधित करेंगे. इस अवसर पर मदरसा के विभिन्न वर्गों के फाजिल, मौलवी, हाफिज, कैरत का दस्तार प्रदान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें