अगले सत्र से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट व सेमेस्टर सिस्टमकोल्हान विश्वविद्यालय में कुलपति ने की प्राचार्यों के साथ बैठक- को-ऑपरेटिव को छोड़ सभी कॉलेजों का नैक आवेदन रद्द- कॉलेजों को पुन: आवेदन व मार्च तक नैक ग्रेडिंग कराने का निर्देश- जनवरी तक दुरुस्त होगी कॉलेजों को आधारभूत संरचनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में अगले सत्र 2016-17 से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम और सेमेस्टर सिस्टम लागू होगा. इसके लिए जरूरत पड़ी तो विश्वविद्यालय नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी व सेवानिवृत्त शिक्षकों को बहाल करेगा. इससे पूर्व कॉलेजों की आधारभूत संरचना भी दुरुस्त होगी. इसे लेकर कुलपित डॉ आरपीपी सिंह ने सभी कॉलेजों को प्राचार्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. पूजा की छुट्टियों के बाद गुरुवार को विश्वविद्यालय खुलने के साथ ही कुलपति ने अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक की. इसमें सभी कॉलेजों को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) का बैंक एकाउंट खोलने, कॉलेजों का नैक एक्रिडिटेशन कराने, दो शिफ्ट में कक्षाएं संचालित करने आदि से संबंधित निर्देश दिये. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती, एफओ सुधांशु कुमार, को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी, टाटा कॉलेज की प्रभारी प्रचार्या प्रो कस्तूरी बोयपाई, प्रो नागेश्वर प्रधान, प्रो दुर्गा प्रसाद जाट, डॉ संतोष कुमार शर्मा समेत सभी कॉलेजों के प्राचार्य / प्रभारी प्राचार्य उपस्थित थे.जनवरी तक दुरुस्त होगी कॉलेजों की आधारभूत संरचनाबैठक में कुलपति ने प्राचार्यों को आगामी जनवरी माह तक आधारभूत संरचना दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. इसके तहत कॉलेज भवन का रंग-रोगन, शौचालय, लेबोरेटरी समेत सारी आधारभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना है. इसके लिए कॉलेज विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजेंगे. इसके आधार पर विश्वविद्यालय की टीम कॉलेज का जायजा लेगी. तत्पश्चात विश्वविद्यालय राशि उपलब्ध करायेगा. इसमें कॉलेज को अपने आंतरिक स्त्रोत से भी कुछ राशि खर्च करनी होगी.हर कॉलेज को एक लाख रुपये का आवंटनप्रत्येक कॉलेज को रूसा के लिए बैंक एकाउंट खोलने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत विश्वविद्यालय आधारभूत संरचना दुरुस्त करने के लिए कॉलेजों को एक-एक लाख रुपये आवंटित करेगा. उसके बाद लेबोरेटरी, रिसर्च आदि के मद में आवंटन के लिए कॉलेज प्रस्ताव देंगे. साथ ही कॉलेजों को रूसा के लिए नोडल पदाधिकारी बहाल करने का भी निर्देश दिया गया है. नोडल पदाधिकारी कोई वरीय शिक्षक होंगे.मार्च तक नैक करायेंगे कॉलेज, 9 व 10 को कार्यशालाकॉलेजों को मार्च-2016 तक हर हाल में यूजीसी की नेशनल एक्रिडिटेशन एंड असेसमेंट (नैक) ग्रेडिंग कराने का निर्देश दिया गया है. चूंकि इस वर्ष जितने भी कॉलेजों ने नैक के लिए आवेदन किया था, उनमें को-ऑपरेटिव कॉलेज को छोड़ सभी के आवेदन रद्द हो गये हैं. अत: आगामी 9 दिसंबर को चाईबासा और 10 दिसंबर को जमशेदपुर में नैक व रूसा संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.को-ऑपरेटिव को 40 व टाटा कॉलेज को 32 लाख रुपये आवंटनइस बार दो कॉलेजों को लेबोरेटरी अपग्रेडेशन के लिए आवंटन प्राप्त हुआ है. इनमें को-ऑपरेटिव कॉलेज को 40 लाख और चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज को 32 लाख रुपये का आवंटन मिला है.जिस विषय में अधिक छात्र, उसमें दो शिफ्ट में कक्षाएंबैठक में कुलपित ने दो शिफ्ट में कक्षाओं का संचालन संबंधी प्राचार्यों को दिये गये निर्देश पर गंभीरता से चर्चा की. उन्होंने प्रत्येक कॉलेज में विषयवार विद्यार्थियों की संख्या की समीक्षा की. साथ ही उन विषयों में दो शिफ्ट में कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया, जिन विषयों में विद्यार्थियों की संख्या क्षमता से अधिक है. इसके लिए प्राचार्यों को आवश्यकता के अनुसार अनुबंध पर नेट उत्तीर्ण व सेवानिृवत्त शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.———————————मुख्य बातें- सभी कॉलेज 10 दिसंबर तक महिला शौचालय व छात्रावास से संबंधित रिपोर्ट फोटो के साथ विश्वविद्यालय को सौंपेंगे स्थिति स्पष्ट हो सके- कॉलेजों को अविलंब ऑल इंडिया सर्वे ऑन हाइयर एजुकेशन (एआइएसएचइ) में कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या, शिक्षक व शिक्षिकाओं की संख्या, सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की संख्या, कक्षाओं की स्थिति, भवन की स्थिति समेत कॉलेज से संबंधित समुचित डाटा अविलंब अपलोड करने का निर्देश- कॉलेज में सभी कक्षाएं का नियमित संचालन होगा, प्राचार्य / प्रभारी प्राचार्य करेंगे निगरानी, सूचना पट्ट पर समय-समय पर नोटिस लगेगी, ताकि विद्यार्थियों को स्मरण रहे कि कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज होने पर ही परीक्षा फाॅर्म भरने दिया जायेगा
Advertisement
अगले सत्र से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट व सेमेस्टर सस्टिम
अगले सत्र से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट व सेमेस्टर सिस्टमकोल्हान विश्वविद्यालय में कुलपति ने की प्राचार्यों के साथ बैठक- को-ऑपरेटिव को छोड़ सभी कॉलेजों का नैक आवेदन रद्द- कॉलेजों को पुन: आवेदन व मार्च तक नैक ग्रेडिंग कराने का निर्देश- जनवरी तक दुरुस्त होगी कॉलेजों को आधारभूत संरचनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में अगले सत्र 2016-17 से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement