मोहनपुर. रघुनाथपुर पंचायत के आमगाछी गांव के मिर्धा टोला में वार्ड सदस्य प्रत्याशी भुटकी देवी के पक्ष में वोट नहीं देने के विवाद में मारपीट हो गयी. मारपीट में अरुण मिर्धा,केला मिर्धा,रंजीत मिर्धा समेत दो महिला घायल हो गए.
सभी का इलाज मोहनपुर सीएचसी में कराया गया. इस मामले में मोहनपुर थाने में जगदीश तूरी, घुटन तूरी, विष्णु तूरी आदि पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार की सुबह चापाकल में पानी लेने के लिए सुनीता देवी गयी थी, इसी क्रम में वार्ड सदस्य प्रत्याशी भुटकी देवी के पति जगदीश तूरी ने उनका बाल्टी उठा कर फेंक दिया. आरोप है कि जगदीश तूरी ने पत्नी को वोट नहीं देने पर धमकी दी. इसी विवाद में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट हो गयी.