साकची : चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार (उमा 5)जमशेदपुर. साकची पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ पुरुलिया रोड के शेख कबीर को गिरफ्तार किया है. शेख की निशानदेही रक पुलिस ने हाथीघोड़ा मंदिर के नीचे नदी किनारे झाड़ी में छुपाकर रखी बाइक (जेएच05 एएफ-5591) बरामद किया है. इसकी जानकारी डीएसपी अनिमेष नैथानी ने दी. उन्होंने कहा कि उक्त बाइक 22 नवंबर को साकची होटल आहार के पास से चोरी हुई थी. बाइक मालिक सुखिया रोड निवासी अतुल प्रमाणिक ने मामला दर्ज कराया था. पुलिस शेख कबीर के अन्य साथियों की तलाश कर रही है. शेख कबीर ने पुलिस को बताया है कि 15-20 दिनों पूर्व उसने मानगो मुंशी मोहल्ला से एक बाइक चोरी की थी. बाइक को पुरुलिया ले जाकर जमशेद को 10 हजार रुपये में बेच दिया था. उसके गिरोह में जमशेद के अलारा तालीम अंसारी, आबीद, कबीर (तीनों आजादनगर) शामिल हैं. उसने बताया कि साकची से बाइक चोरी करने के बाद वह दिनभर बाइक से घुमा और फिर रात में मानगो अपने बहनोई के घर चला गया. दूसरे दिन फिर वह दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए साकची में घूम रहा था, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
साकची : चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार (उमा 5)
साकची : चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार (उमा 5)जमशेदपुर. साकची पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ पुरुलिया रोड के शेख कबीर को गिरफ्तार किया है. शेख की निशानदेही रक पुलिस ने हाथीघोड़ा मंदिर के नीचे नदी किनारे झाड़ी में छुपाकर रखी बाइक (जेएच05 एएफ-5591) बरामद किया है. इसकी जानकारी डीएसपी अनिमेष नैथानी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement