18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काशीडीह हाइस्कूल ने दिखाया दम (फोटो रोटरी नाम से है)

काशीडीह हाइस्कूल ने दिखाया दम (फोटो रोटरी नाम से है) -गया के डीएवी स्कूल में आयोजित हुआ युवा महोत्सव (फ्लैग)महोत्सव में काशीडीह हाइस्कूल का प्रदर्शन-निबंध में कौशिक गोराई को पहला स्थान – समूह लोकनृत्य में स्कूल को तीसरा स्थान – स्कूल की शिक्षिका मलकीत कौर गिल को बेस्ट टीम लीडर का अवार्ड मिलासंवाददाता, जमशेदपुर रोटरी […]

काशीडीह हाइस्कूल ने दिखाया दम (फोटो रोटरी नाम से है) -गया के डीएवी स्कूल में आयोजित हुआ युवा महोत्सव (फ्लैग)महोत्सव में काशीडीह हाइस्कूल का प्रदर्शन-निबंध में कौशिक गोराई को पहला स्थान – समूह लोकनृत्य में स्कूल को तीसरा स्थान – स्कूल की शिक्षिका मलकीत कौर गिल को बेस्ट टीम लीडर का अवार्ड मिलासंवाददाता, जमशेदपुर रोटरी क्लब की अोर से बिहार के गया में डीएवी पब्लिक स्कूल में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें काशीडीह हाइस्कूल की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया. इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में बिहार अौर झारखंड के 22 स्कूलों के नौवीं से 12वीं के 500 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. 20 से लेकर 22 नवंबर के बीच आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों के लिए भजन, नृत्य, निबंध, वाद-विवाद, भाषण, नाटक, रंगोली, बैडमिंटन, टेनिस, स्पॉट पेंटिंग समेत कई अन्य प्रतियोगिताअों का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में काशीडीह हाइस्कूल की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया. स्कूल की इंट्रैक्ट क्लब की को -अॉर्डिनेटर मलकीत कौर के निर्देशन में स्कूल की टीम वहां गयी थी जिसमें निबंध में स्कूल के कौशिक गोराई को पहला स्थान हासिल हुआ. समूह लोकनृत्य में स्कूल को तीसरा स्थान हासिल हुआ जबकि स्कूल की शिक्षिका मलकीत कौर गिल को बेस्ट टीम लीडर का अवार्ड दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें