23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदत्यिपुर-गम्हरिया के बीच 26 नवंबर का मेगा ब्लॉक रद्द

आदित्यपुर-गम्हरिया के बीच 26 नवंबर का मेगा ब्लॉक रद्द- गुरुवार को समय पर होगा सभी ट्रेनों का परिचालन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआदित्यपुर-गम्हरिया के बीच थर्ड लाइन पर विशेष कार्य अौर गम्हरिया के समीप पुल में गार्डर लगाने के लिए पूर्व निर्धारित 26 नवंबर का मेगा ब्लॉक रद्द कर दिया गया है. अब 26 नवंबर (गुरुवार) को […]

आदित्यपुर-गम्हरिया के बीच 26 नवंबर का मेगा ब्लॉक रद्द- गुरुवार को समय पर होगा सभी ट्रेनों का परिचालन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआदित्यपुर-गम्हरिया के बीच थर्ड लाइन पर विशेष कार्य अौर गम्हरिया के समीप पुल में गार्डर लगाने के लिए पूर्व निर्धारित 26 नवंबर का मेगा ब्लॉक रद्द कर दिया गया है. अब 26 नवंबर (गुरुवार) को टाटानगर होकर चलने वाली ट्रेनें निर्धारित समय पर चलेगी. यह जानकारी टाटानगर स्टेशन मैनेजर ओपी शर्मा ने दी. मालूम हो कि मेगा ब्लॉक होने से आधा दर्जन ट्रेन प्रभावित होने की बात कही गयी थी.टिकट को जाली बता टीटीइ ने वसूला जुर्माना- सोनारी निवासी पीड़ित ने टाटा में टीटीइ के विरुद्ध शिकायत की- जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस से टाटानगर आ रहे थे किशोर जमशेदपुर. जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस से टाटानगर आ रहे सोनारी निवासी किशोर कुमार के टिकट को टीटीइ ने जाली बताकर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया. यात्री ने कहा कि उसने काउंटर से टिकट खरीदी है, लेकिन टीटीइ ने मानने से इनकार कर दिया. अंत में पीड़ित ने टाटानगर में टीटीइ के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी. पीड़ित यात्री ने ट्रेन के घंटों लेट होने से 40 हजार रुपये नुकसान की लिखित शिकायत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें