टीडीएस
|2012-13 की अंतिम तिमाही का रिटर्न 15 मई तक जमा होगा
जमशेदपुरः आयकर विभाग की टीडीएस शाखा ने शहर की कंपनियों को सात मई तक रिटर्न जमा करने को कहा है.
रिटर्न जमा नहीं करने की स्थिति में कार्रवाई भी की जायेगी. कंपनियों ने मार्च का टीडीएस उसी महीने में जमा नहीं किया था. इसके पीछे कारण बताया गया था कि कर्मचारियों का वेतन मार्च के बाद अप्रैल में भुगतान होता है, जिस कारण उनके टीडीएस की कटौती पहले नहीं की जा सकती है. अब टीडीएस शाखा ने कंपनियों को रिटर्न जमा करने को कहा है. दूसरी तरफ, टीडीएस जमा करने वालों या टीडीएस के डिडक्टरों को भी 15 मई तक 2012-13 की अंतिम तिमाही का रिटर्न जमा करने को कहा गया है. 15 मई के बाद जुर्माने के साथ रिटर्न जमा लिया जायेगा या प्रावधान के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.