टॉक शो : महिलाएं व हेलमेट हेडिंग:::: हेलमेट डिक्की में नहीं, सिर पर रखें ट्रैफिक नियमों के मुताबिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से दुपहिया वाहन चलाने वाले हर महिला-पुरुष के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है. इसमें खुद की सुरक्षा भी है. लेकिन, अक्सर लोग इस नियम का पालन नहीं करते. इसमें महिलाएं भी शामिल हैं. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने शहर की महिलाओं से हेलमेट की आवश्यकता पर बातचीत की. सभी का कहना था कि खुद की सुरक्षा के लिए यह बहुत जरूरी है. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश : कहने की जरूरत नहीं कि हेलमेट सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है. हर महिला को गाड़ी ड्राइव करते समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए. -सुनीता पांडेय, सिदगोड़ा से महिला या पुरुष जो भी गाड़ी चला रहे हैं, उन्हें सोचना चाहिए कि वह हेलमेट पहन कर अपनी ही रक्षा कर रहे हैं. मैं गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर पहनती हूं.- ज्योति कुमारी, बारीडीह से गाड़ी चलाने वाले तो हेलमेट पहने ही, पीछे वाले को भी पहनना चाहिए. आप जब बड़े होकर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो बच्चे आपको देखकर नियम तोड़ेंगे. -रेणु कुमारी, राधिका नगर से हर महिला को हेलमेट पहनना चाहिए, ताकि हेलमेट नहीं पहनने वालों को अच्छा मैसेज जाये. इसके लिए जागरुकता भी फैलायी जानी चाहिए. -सोनाली कुमारी, बिरसानगर से हेलमेट आपको हर दृष्टिकोण से सुरक्षित रखता है. यह एक्सीडेंट से बचने के लिए जरूरी है. आपके चेहरे को धूलकण व रोशनी आदि से भी बचाता है. -राखी कामधेनु, धोड़ाबांधा से यह सुरक्षा के लिए जरूरी है. महिलाओं के ऊपर तो घर की पूरी जिम्मेदारी होती है. महिला के साथ पूरा परिवार सुरक्षित रहता है. मैं तो थोड़ी दूरी में भी हेलमेट पहन लेती हूं. -रिंकी प्रसाद, टेल्को से
Advertisement
टॉक शो : महिलाएं व हेलमेट
टॉक शो : महिलाएं व हेलमेट हेडिंग:::: हेलमेट डिक्की में नहीं, सिर पर रखें ट्रैफिक नियमों के मुताबिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से दुपहिया वाहन चलाने वाले हर महिला-पुरुष के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है. इसमें खुद की सुरक्षा भी है. लेकिन, अक्सर लोग इस नियम का पालन नहीं करते. इसमें महिलाएं भी शामिल हैं. लाइफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement