मालिकाना हक भाजपा का मुद्दा नहीं : रवींद्र राय – कहा, राज्य सरकार की दिशा सही और इरादा नेक उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सह काेडरमा सांसद रवींद्र राय ने कहा कि मालिकाना हक भाजपा का मुद्दा नहीं है. नागरीय विकास में एेसी समस्याएं आती हैं, जिनका व्यवहारिक पक्ष देखना पड़ता है. दिल्ली समेत कई राज्याें में इस तरह के वाक्य सामने आये हैं. रिहायशी एरिया में लाेग बस जाते हैं, जिसके बाद इस तरह की बातें सामने आती हैं. अब सरकार काे नीति संगत फैसला करना है. वे सोमवार को जमशेदपुर दाैरे के क्रम में बिष्टुपुर स्थित एक हाेटल में पत्रकाराें से बातचीत कर रहे थे. बिहार चुनाव का झारखंड पर असर नहींउन्होंने कहा कि बिहार चुनाव परिणाम का झारखंड की राजनीति पर काेई असर नहीं पड़ेगा. अविभाजित बिहार में लालू यादव की सरकार के दौरान झारखंड में भाजपा-झामुमाे के प्रतिनिधि जीतते थे. लाेहरदगा चुनाव में एनडीए पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. एक सवाल के जवाब में श्री राय ने कहा कि सरकार के कार्याें का मूल्यांकन करने का यह सही वक्त नहीं है. समय से पहले समीक्षा करने से गलत धारणा पैदा हाेगी. झारखंड सरकार की दिशा सही आैर इरादा नेक है. जनता धैर्य से इंतजार करे. सभी विभाग की जिम्मेवारी मुख्यमंत्री कीउन्होंने कहा कि सरकार गठन में कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम रही है. इसे लेकर बाेर्ड अाैर निगम में टिकट बंटवारे के दाैरान उनका ख्याल रखा जायेगा. एक सवाल के जवाब में श्री राय ने कहा कि सरकार के सभी विभागाें की जिम्मेवारी मुख्यमंत्री की हाेती है. अगर उनके पास अधिक विभाग हैं, ताे वे इसका दायित्व भी निभा रहे हैं. वे जरुरत महसूस करेंगे, ताे विभागाें का भविष्य में वितरण कर सकते हैं. राजनीतिक परिस्थिति के कारण संगठन चुनाव में देरीउन्हाेंने कहा कि राजनीतिक परिस्थितियाें के कारण भाजपा प्रदेश में संगठनात्मक चुनाव समय पर नहीं करा पायी. इसके लिए 15 हजार चुनाव प्रभावी बनाये गये हैं. जनवरी तक सभी जिला, मंडल व बूथ स्तरीय कमेटियाें का गठन कर लिया जायेगा. श्री राय ने कहा कि भाजपा डाेमिसाइल शब्द काे नहीं मानती. लाेग स्वार्थ के लिए बिखराव की बात करते हैं. राज्य में डाेमिसाइल के लिए जाे भी नीति बनेगी, उसमें सभी के हिताें का ख्याल रखा जायेगा. भाजपा राज में अलगाव की आग नहीं लगने दी जायेगी. इस दाैरान वहां भाजपा महानगर अध्यक्ष नंदजी प्रसाद, रतन महताे, मंजीत सिंह, दानियल दानिश सहित अन्य माैजूद थे. रवींद्र राय से मिले कुणालजमशेदपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र राय से झामुमाे नेता सह बहरागाेड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बिष्टुपुर स्थित हाेटल में मुलाकात की. कुणाल ने पैर छूकर उन्हें प्रणाम किया. इसे सहज मुलाकात बताया.
Advertisement
मालिकाना हक भाजपा का मुद्दा नहीं : रवींद्र राय
मालिकाना हक भाजपा का मुद्दा नहीं : रवींद्र राय – कहा, राज्य सरकार की दिशा सही और इरादा नेक उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सह काेडरमा सांसद रवींद्र राय ने कहा कि मालिकाना हक भाजपा का मुद्दा नहीं है. नागरीय विकास में एेसी समस्याएं आती हैं, जिनका व्यवहारिक पक्ष देखना पड़ता है. दिल्ली समेत कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement