जमशेदपुर: राज्य सरकार द्वारा पटमदा- घाटशिला समेत राज्य के 30 अंचलों में राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर से ऑन लाइन म्यूटेशन शुरू करने की तैयारी की है, लेकिन जिले के दो अंचलों में इसके शुरू होने की संभावना नहीं है. भू-अभिलेख का कंप्यूटर इंट्री करने वाली एजेंसी रूद्राणी इनफोटेक द्वारा पिछले कई माह से कक्ष बंद रखने के कारण तमाम प्रयास के बावजूद दो अंचलों में 15 नवंबरों से ऑन लाइन म्यूटेशन की संभावना नहीं रह गयी है.
उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव जेबी तुबीद को पत्र लिख कर इस बात से अवगत कराया है तथा एजेंसी पर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.प्रधान सचिव को लिखे पत्र में उपायुक्त ने कहा है कि जिले के दो अंचल पटमदा एवं घाटशिला में 15 नवंबर से ऑन लाइन म्यूटेशन का काम शुरू करने की योजना थी. इसके लिए पटमदा एवं घाटशिला के अंचलाधिकारी द्वारा लैंड रिकार्ड( खतियान एवं रजिस्टर 2) कंप्यूटरीकरण के लिए एजेंसी को उपलब्ध कराया गया था, लेकिन एजेंसी द्वारा कंप्यूटर कक्ष बंद रखने के कारण यह काम पूरा नहीं हो पाया है.
एजेंसी के पदाधिकारी द्वारा फोन पर यह जानकारी दी गयी थी कि सोमवार से कंप्यूटर कक्ष खोला जायेगा, लेकिन सोमवार को कक्ष नहीं खोला गया जिसके कारण 15 नवंबर से ऑन लाइन म्यूटेशन शुरू होने की संभावना नहीं है.