निराशा काे आशा में बदलाे, सुख पाआेगाेफ्लैग : बेल्हीड बेप्टिस्ट चर्च परिसर में तीन दिवसीय अाध्यात्मिक सभा का समापन हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बेल्डीह चर्च परिसर में आयाेजित तीन दिवसीय धार्मिक सभा के समापन सत्र काे संबाेधित करते हुए रेव्ह एडविन नथानियल ने कहा कि प्रभु यीशु हमारे जीवन में निराशा काे दूर करने के लिए आये हैं. प्रभु यीशु ने कहा कि निराशा काे आशा में बदलाे, जीवन भर सुख पाआेगे. रविवार काे सभा का समापन हाे गया. सभा का संचालन बेल्डीह बेप्टिस्ट चर्च के पास्टर रेव्ह मनाेज चरण ने किया, जबकि विशेष प्रार्थना बिरसानगर पीएच चर्च के रेव्ह साउल कंडूलना ने आैर अंतिम प्रार्थना बिरसानगर सीएनआइ चर्च के रेव्ह दीपक अनिल जाेजाे ने की. सभा में बेल्डीह चर्च क्वायर व बाराक गॉस्पाल बैंड ने गीताें की प्रस्तुति दी. भाेपाल से आये मुख्य वक्ता रेव्ह एडविन नथानियल ने परमेश्वर की बाट जाेहना यशायाह 40:31 के माध्यम से सभा काे संबाेधित किया. उन्हाेंने कहा कि आज परमेश्वर की संतानाें के विराेध में शैतान का सबसे प्रभावशाली शस्त्र निराशा है. शायद ही काेई ऐसा संत या जन हाे, जाे निराशा के तीराें से बच पाया हाे. भय, चिंता व निराशा से ऊपर उठ कर जीने का एक मात्र मार्ग परमेश्वर की बाट जाेहना है, क्याेंकि परमेश्वर ही सर्व शक्तिमान है. वह हमें भय, चिंता व निराशा से बचाता है आैर स्थित रखता है. समाराेह में मनाेज महंती, राैनक दास समेत बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लाेग माैजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
निराशा को आशा में बदलो, सुख पाओगो
निराशा काे आशा में बदलाे, सुख पाआेगाेफ्लैग : बेल्हीड बेप्टिस्ट चर्च परिसर में तीन दिवसीय अाध्यात्मिक सभा का समापन हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बेल्डीह चर्च परिसर में आयाेजित तीन दिवसीय धार्मिक सभा के समापन सत्र काे संबाेधित करते हुए रेव्ह एडविन नथानियल ने कहा कि प्रभु यीशु हमारे जीवन में निराशा काे दूर करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement