17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसानियत का संदेश देता है इसलाम

इंसानियत का संदेश देता है इसलाम -टेल्काे मसजिद हॉल में सांप्रदायिक सद्भावना आैर काैमी एकता पर परिचर्चा जमशेदपुर. मिल्लत हॉल में टेल्काे मसजिद कमेटी आैर सार्इं वेलफेयर कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में सांप्रदायिक सद्भावना आैर काैमी एकता पर परिचर्चा हुई. इसमें टेल्काे मसजिद कमेटी के रियाजुद्दीन खान ने कहा कि इसलाम धर्म इंसानियत का संदेश […]

इंसानियत का संदेश देता है इसलाम -टेल्काे मसजिद हॉल में सांप्रदायिक सद्भावना आैर काैमी एकता पर परिचर्चा जमशेदपुर. मिल्लत हॉल में टेल्काे मसजिद कमेटी आैर सार्इं वेलफेयर कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में सांप्रदायिक सद्भावना आैर काैमी एकता पर परिचर्चा हुई. इसमें टेल्काे मसजिद कमेटी के रियाजुद्दीन खान ने कहा कि इसलाम धर्म इंसानियत का संदेश देता है. कमेटी के सचिव निजामुद्दीन करीमी ने कहा कि धर्म का मूल मंत्र मानवता की सेवा है. इसी विचार काे आगे बढ़ाने की जरूरत है. मुख्यवक्ता आैर साईं वेलफेयर कमेटी के संयाेजक कृष्ण माेहन वेंकट ने कहा कि धर्म के रास्ते अलग-अलग हाे सकते हैं, लेकिन सभी का उद्देश्य एक ही है. मिल्लत हॉल के मकतब के प्रधान मुफ्ती माेहम्मद माेहतमीम ने कहा कि इसलाम सभी धर्माें का आदर करने की शिक्षा देता है. इस अवसर पर बारीनगर के माेहम्मद शहजादा, जावेद अख्तर, एहसान अहमद सिराजी, अहमद, नदीम अख्तर, नेहालुद्दीन, माेहम्मद सरफराज, गुड्डू हैदर, अफजल अख्तर, यासमीन, जहीर सिद्दिकी, शाहिद अफराेज के अलावा कई सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें