‘खूंटी तान के सोजा तेरी दादी पहरेदार…’(फोटो राणी सती दादी के नाम से सेव है)फ्लैग : परसूडीह में सजा राणी सती दादी का भव्य दरबारलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरपरसूडीह सोसायटी कॉलोनी शनिवार को घंटो श्री राणी सती दादी के मंगल पाठ से गूंजती रही. श्रद्धालु ‘फूलों से सजा के तुझको दादी मीठे-मीठे भजन सुनाऊं…’, ‘तन धन बाबा के सागे आज्यो मां नारायणी…’, ‘लाल सुरंगी मेहंदी थारे हथल्या राचे लाल…’, ‘खूंटी तान के सोजा तेरी दादी पहरेदार…’ आदि जैसे दादी के भजनों पर देर तक झूमते रहे. मौका था कॉलोनी में श्री राणी सती दादी के मंगल पाठ, जन्म उत्सव और विवाहोत्सव का. इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं की मंडली ने श्री राणी सती दादी के मंगल पाठ के साथ ही भजनों की अमृत वर्षा की. मंगलपाठ में राजस्थानी परिधानों में सजी 101 महिलाओं ने हिस्सा लिया. अनुष्ठान के तहत अखंड ज्योति प्रज्वलित की गयी तथा छप्पन भोग अर्पित किया गया. दोपहर एक बजे से आरंभ मंगलपाठ शाम सात बजे तक चला. मामराज अग्रवाल के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में श्याम भक्त मंडल के रतन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
Advertisement
ह्यखूंटी तान के सोजा तेरी दादी पहरेदार…ह्ण
‘खूंटी तान के सोजा तेरी दादी पहरेदार…’(फोटो राणी सती दादी के नाम से सेव है)फ्लैग : परसूडीह में सजा राणी सती दादी का भव्य दरबारलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरपरसूडीह सोसायटी कॉलोनी शनिवार को घंटो श्री राणी सती दादी के मंगल पाठ से गूंजती रही. श्रद्धालु ‘फूलों से सजा के तुझको दादी मीठे-मीठे भजन सुनाऊं…’, ‘तन धन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement