23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने शिक्षक भी होंगे साक्षात्कार में शामिल

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड व एमएड के लिए शिक्षक व कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर आगामी दिनों में साक्षात्कार होना है, जिसका सभी आवेदकों को इंतजार है. विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार इस बार भी साक्षात्कार में सभी आवेदक शामिल होंगे. इनमें पूर्व में विभिन्न कॉलेजों में कांट्रैक्ट में कार्य कर चुके शिक्षक भी शामिल […]

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड व एमएड के लिए शिक्षक व कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर आगामी दिनों में साक्षात्कार होना है, जिसका सभी आवेदकों को इंतजार है.

विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार इस बार भी साक्षात्कार में सभी आवेदक शामिल होंगे. इनमें पूर्व में विभिन्न कॉलेजों में कांट्रैक्ट में कार्य कर चुके शिक्षक भी शामिल हैं. उन्हें भी इस बार साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होगा. बीएड व एमएड हेड समेत असिस्टेंट प्रोफेसर व कर्मचारियों के विभिन्न पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदनों की शार्टलिस्टिंग का कार्य अंतिम चरण में है. जल्द ही शार्टलिस्टेड आवेदकों की सूची व साक्षात्कार तिथि घोषित की जायेगी.

बीएड शिक्षकों का वेतन बढ़ा : कोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड की फीस वृद्धि के साथ ही शिक्षकों के वेतन में भी वृद्धि की गयी है. विभागाध्यक्ष, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत विभिन्न पदों के लिए जारी आवेदन संबंधी अधिसूचना में वेतन का भी उल्लेख किया गया है. बीएड विभागाध्यक्ष का मासिक वेतन 40 हजार रुपये और असिस्टेंट प्रोफेसर का वेतन 26700 रुपये से बढ़ा कर 30 हजार रुपये किया गया है. वहीं एमएड के विभागाध्यक्ष का मासिक वेतन 85 हजार रुपये किया गया है, लेकिन इसके लिए योग्यता भी एजुकेशन में पीएचडी, 10 वर्षों का कार्यानुभव आदि होना जरूरी है. इस बार बीएड व एमएड में हेड पद पर अलग से नियुक्ति की जा रही है, जबकि पिछले वर्षों में प्रभारी से ही हेड का काम चल जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें